UP Constable Exam यूपी पुलिस कांस्टेबल का पेपर लीक होने का मामला सामने आया था यह बात कितनी सच है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल का पेपर लीक हुआ है या नहीं योगी आदित्लेयनाथ न ट्किविटर पे पोस्नट करते हुए कहा की यूपी कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा हुआ निरस्त 6 महीने के अन्दर होगी दोबारा परीक्षा |
upp up polic exam उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं 17 और 18 फरवरी को यूपी कांस्टेबल के परीक्षा संपन्न हो गई है लेकिन इसी बीच एक खबर सामने आ रही है कि 18 फरवरी को होने वाले पेपर का सेकंड शिफ्ट का पेपर लीक हो गया है यह मामला मऊ का बताया जा रहा है| कई उम्मीदवार भी यह एक्स पर शेयर करके जानकारी दे रहे हैं और कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर कर रहे हैं |
लेकिन हम आपसे को बता दें कि यूपी पुलिस भारती और प्रमोशन बोर्ड ने एक पर एक सूचना जारी की है कि यूपी पुलिस भारती का पेपर का पेपर के परीक्षा लीक नहीं हुआ है यह एक प्रकार का सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाया जा रहा है|
Read More:
Select PM Surya Muft Bijli Yojna 2024 : पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना में घर बैठे कैसे ऑनलाइन करे ? | PM Surya Muft Bijli Yojna 2024 : पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना में घर बैठे कैसे ऑनलाइन करे ? |
---|
हम आप सभी को बता दें कि बोर्ड की डिजी ने कहा है कि अभ्यर्थियों द्वारा सोशल मीडिया पर फैलाए गए अफवाह को तह तक जांच किया जाएगा और यह देखा जाएगा की फैलाए गए अफवाह और स्क्रीनशॉट परीक्षा के पहले या बाद में सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं और यह भी बताया गया है कि ऐसे लोगों पर एक गठित कार्रवाई भी की जा सकती है जो किसी भी प्रकार का अफवाह सोशल मीडिया के जरिए फैला हैं |
Table of Contents
UP Constable Exam सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने की बात की सच्चाई
यूपी बोर्ड कांस्टेबल की एग्जाम होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और एक पर हैशटैग यूपी पुलिस पेपर लीक और हैशटैग यूपी पुलिस री एग्जाम ट्रेंड कर रहा है यह बात कितनी सच्ची है इस बात पर अप पुलिस भारती और बोर्ड प्रमोशन ने एक्स पर शेयर किया की बोर्ड द्वारा अपनी प्रत्येक परीक्षा की सुचारू रूप से करने के लिए पूरी कोशिश करती है |
UP Constable Exam कितने पदों पर भर्ती हुआ और कितनों ने दिया परीक्षा
यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा 17 और 18 फरवरी को संपन्न कराई गई बताया या जा रहा है कि इस परीक्षा को 5 लाख 30000 हजार उम्मीदवारों ने छोड़ दिया है इस परीक्षा के लिए 48 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था हम आपको बता दें कि यह प्रदेश की सबसे बड़ी भारती थी |
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा निरस्त
— Sarkari Result – SarkariResult.Com (@sarkari_result) February 24, 2024
6 महीने के अंदर दोबारा होगी परीक्षा https://t.co/OhbApMQb30