Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians IPL 2024 : आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला दोनों पारियों में बने 523 रन, सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई को 31 रनों से किया परास्त…..

Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians : आईपीएल का 8वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। यह मुकाबला आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला है, इस मैच में कई रिकार्ड्स बने और टूटे भी। इस मैच में हैदराबाद ने मुंबई के सामने जीत के लिए 278 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन मुंबई इस लक्ष्य को हांसिल करने में नाकाम रही और हैदराबाद इस मुकाबले को 31 रनों से जीत गयी।

इस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा को दिया गया।

Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians Toss

मुंबई इंडियन के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था।

Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians Playing 11

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम :

ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट।

मुंबई इंडियंस की टीम :

इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा, क्वेना मफाका।

Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians Highlight

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी :

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से पारी की शरुआत मयंक अग्रवाल और ट्रेविस हेड ने की। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 45 रनों की तेजतर्रार साझेदारी की, हार्दिक ने मयंक को टिम डेविड के हांथो कैच आउट कराकर हैदराबाद को पहला झटका दिया। इसके बाद हेड और अभिषेक शर्मा ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इन दोनों ने 64 रनों की धासूं साझेदारी की इस साझेदारी का अंत गेराल्ड कोएत्ज़ी ने हेड को नमन धीर के हांथो कैच आउट करकर किया। हेड ने 24 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 62 रनों की जबरदस्त पारी खेली।

अभिषेक शर्मा ने भी 23 गेंद पर 3 चौके और 7 गगनचुम्बी छक्के की मदद से 63 रनों की धासूं पारी खेली। इसके बाद ऐडम मार्क्रम और हेनरी क्लासेन ने चौथे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की। इन दोनों ने भी मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

ऐडम मार्क्रम ने 28 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 42 रन और क्लासेन ने 34 गेंद पर 4 चौके और 7 छक्के की मदद से 80 रनों जबरदस्त पारी खेली।

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 277 रनों का विशाल लक्ष्य मुंबई के सामने खड़ा कर दिया। यह आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। मुंबई इंडियंस की तरफ से हार्दिक, चावला और गेराल्ड कोएत्ज़ी को 1-1 विकेट मिला।

मुंबई इंडियंस की पारी :

मुंबई इंडियंस की तरफ से इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने के लिए रोहित और इशान किशन ने पारी की शुरुआत की, और इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 3.2 ओवर में 56 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी का अंत शाहबाज़ अहमद ने इशान को मर्करम के हांथो कैच आउट करकर किया।

मुंबई की तरफ से तिलक वर्मा ने 34 गेंद पर 2 चौके और 6 छक्के की मदद से 64 रनों की जबरदस्त पारी खेली। मुंबई की तरफ से रोहित ने 26 रन, नमन धीर ने 30 रन, हार्दिक ने 24 रन और टीम डेविड ने 22 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 42 रनों की पारी खेली। लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 246 रन ही बना पायी और इस तरह से सनराइजर्स हैदराबाद यह मुकाबला 31 रनों से जीत गयी।

सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से जयदेव उनादकट और पैट कमिंस को 2-2 विकेट और शाहबाज़ अहमद को 1 विकेट मिला।

Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians Match Records

Highest team totals in the IPL

Team TotalMatchVenueYear
277/3SRH vs MIHyderabad2024
263/5RCB vs PWIBengaluru2013
257/5LSG vs PBKSMohali2023
248/3RCB vs GLBengaluru2016
246/5CSK vs RRChennai2010
source:cricbuzz

Highest aggregates in an IPL match

Team TotalMatchVenueYear
523SRH vs MIHyderabad2024
469CSK vs RRChennai2010
459PBKS vs KKRIndore2018
458PBKS vs LSGMohali2023
453MI vs PBKSMumbai WS2017

Highest second-innings totals in the IPL

MatchTeamsVenueYearResult
MI vs SRHMI vs SRHHyderabad2024Lost
RR vs PBKSRR vs PBKSSharjah2020Won
RR vs CSKRR vs CSKChennai2010Lost
MI vs PBKSMI vs PBKSMumbai WS2017Lost
MI vs CSKMI vs CSKDelhi2021Won

Must Read : IPL 2024 Schedule & Venue : आज से शुरू हो रहा है क्रिकेट फैन्स की दिवाली, पहले 17 दिन का शिड्यूल हुआ जारी, जानिये विस्तार से…

 T20 World Cup 2024 Schedule : आईसीसी मेंस T20 वर्ल्ड कप के 9वे सीजन का शेड्यूल हुआ जारी, देखें पूरी लिस्ट

ICC T20 World Cup History : किस टीम ने कितनी बार जीता है T20 वर्ल्ड कप ,जानिए पूरा इतिहास

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india