South Africa vs India 2nd Test 2024 : दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने अफ्रीका को 7 विकेट से परास्त किया, जानिए विस्तार से…

South Africa vs India 2nd Test : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी यानी आज से शुरू हो गया है, यह टेस्ट मैच Cape Town के Newlands में खेला जा रहा है । यह टेस्ट मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी तक खेला जाएगा । पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 32 रनों से हरा दिया था ।

दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 55 रन पर ही सिमट गई । जवाब में उतरी भारतीय टीम की पहली पारी में 153 रन ही बना पाई । साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 176 रन पर ही ऑलआउट हो गई और भारत पर 78 रन की लीड ले ली है । भारत ने इस छोटी सी लीड को तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया और साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से परास्त किया । दूसरे टेस्ट मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को दिया गया ।

इस तरह से साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेले गए दो टेस्ट मैचो की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई । इस सीरीज के प्लेयर ऑफ द सीरीज दो खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डीन एल्गर और भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दिया गया ।

India’s Test wins in South Africa :

Match OutcomeVenueYear
Won by 123 runsJohannesburg2006
Won by 87 runsDurban2010
Won by 63 runsJohannesburg2018
Won by 113 runsCenturion2021
Won by 7 wicketsCape Town2024

India is the first Asian team to win a Test match at Newlands, Cape Town.***

South Africa vs India 2nd Test : दोनों टीमों के कोच

Indian Team Coach :

भारतीय टीम के मुख्य कोच भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ की हैं । इस टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे जी हैं ।

Coach Of South Africa :

साउथ अफ्रीका के मुख्य कोच शुकरी कोनर्ड और बल्लेबाजी कोच नील मैकेंजी है । इस टीम के बॉलिंग कोच पीट बोथा और फील्डिंग कोच क्रूगर वैन वायक है ।

South Africa vs India 2nd Test Umpire :

Field Umpire :

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में फील्ड अंपायर अहसान रज़ा और लैंगटन रुसेरे है ।

Third Umpire :

इस मैच के तीसरे अंपायर पॉल रिफ़ेल है ।

Match Refree :

इस मैच में क्रिस ब्रॉड मैच रेफरी है ।

South Africa vs India 2nd Test Toss :

दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान डीजल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है ।

South Africa vs India 2nd Test Playing-XI :

भारत की प्लेइंग इलेवन :

रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा ।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन :

डीन एल्गर(कप्तान), एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (wk), मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, नंद्रे बर्गर ।

South Africa vs India 2nd Test 2nd Day :

साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी :

साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी लंच के पहले ही 178 रन पर ही सिमट गई । दूसरे दिन के खेल के पहले ही सेशन में जसप्रीत बुमराह ने डेविड बेडिंघम को केएल राहुल के हाथों कैच करा कर आउट किया ।

साउथ अफ्रीका की तरफ से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन एडेन मार्क्रम ने 103 गेंद पर 106 रन की पारी खेली, इस पारी में इन्होंने 17 चौके और दो शानदार छक्के लगाए । एडेन मार्क्रम के अलावा कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज दूसरी पारी में भी नहीं टिक पाया । साउथ अफ्रीका के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए ।

भारत की तरफ से गेंदबाजी में सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 13.5 ओवर में 61 रन देकर 6 विकेट झटके । मुकेश कुमार को दो विकेट मिले और पहली पारी में सबसे ज्यादा छह विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज को सिर्फ एक विकेट ही मिला । प्रसिद्ध कृष्णा ने चार ओवर में 27 रन देकर एक विकेट लिया ।

भारत की दूसरी पारी :

79 रन को चेज करने उतरी भारतीय टीम ने तीन विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से परास्त किया । भारत की दूसरी पारी की शुरुआत करने आए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने अपनी टीम के लिए पहले विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी की ।

दूसरी पारी में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन यशस्वी जायसवाल ने 23 गेंद पर 28 रन की पारी खेली जिसमें इन्होंने शानदार 6 चौके लगाए । शुभमन गिल ने 10 रन और विराट कोहली ने 12 रनों का योगदान दिया । भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 17 रन और श्रेयस अय्यर नाबाद 4 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई ।

साउथ अफ्रीका की तरफ से रबाडा, नांद्रे बर्गर और मार्को जॉनसन को एक-एक विकेट मिला ।

South Africa vs India 2nd Test 1st Day :

SA vs Ind Highlight :

साउथ अफ्रीका की पहली पारी : साउथ अफ्रीका के कप्तान ने टॉस जीत का पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जो की बेहद ही गलत साबित हुआ । साउथ अफ्रीका की तरफ से पारी की शुरुआत एडेन मार्क्रम और कप्तान डीन एल्गर ने किया । पारी के चौथे ओवर में ही मोहम्मद सिराज ने एडेन मार्क्रम को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच करा कर पवेलियन की ओर भेज दिया और थोड़ी ही देर बाद सिराज ने कप्तान डीन एल्गर को बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखा दी ।

मोहम्मद सिराज के घातक गेंदबाजी के सामने कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज मैदान पर टिक नहीं पाया । साउथ अफ्रीका की तरफ से सिर्फ दो बल्लेबाजी ही दहाई का आंकड़ा छू पाए और बाकी के बल्लेबाज सिर्फ आते गए और पवेलियन की ओर चलते गए और 55 रन पर ही ऑल आउट हो गए ।

दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले ही सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने अफ्रीकी बल्लेबाजों पर अपना कहर भरपा रहे थे । भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद सिराज ने 9 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट झटके । मुकेश कुमार और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिले । इस भारतीय गेंदबाजी की तिकड़ी के कारण अफ्रीकी टीम 55 रन पर ही ऑल आउट हो गई । अफ्रीकी टीम के ऑल आउट होने के बाद ही लंच ब्रेक की घोषणा कर दी गई ।

भारत की पहली पारी :

साउथ अफ्रीका की तरह भारत की भी शुरुआत बेहद खराब रही, रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने आये यशस्वी जायसवाल को रबाडा ने पारी के तीसरे ओवर में ही क्लीन बोल्ड करके पवेलियन की ओर भेज दिया । यशस्वी जायसवाल अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे । इसके बाद मैदान पर आए गिल ने रोहित शर्मा के साथ एक अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को एक अच्छी स्थिति में पहुंचाया । इस साझेदारी का अंत नंद्रे बर्गर ने रोहित शर्मा को मार्को जॉनसन के हाथों कैच कराकर किया ।

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने 59 गेंद पर 46 रन की पारी खेली इनकी इस पारी में इन्होंने 6 चौके और एक शानदार छक्का भी लगाया । रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज मैदान पर टिक नहीं पाया और इनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छु पाये । साउथ अफ्रीका गेंदबाजों ने 7 भारतीय बल्लेबाजों को खाता भी नहीं खोलने दिया । जिस तरह से अफ्रीकी बल्लेबाजों की हालत थी उसी तरह भारतीय बल्लेबाजों की भी थी । भारत की पूरी टीम 153 रन के स्कोर पर सिमट गई और भारत ने साउथ अफ्रीका पर 98 रनों की बढ़त बना ली है ।

साउथ अफ्रीका की तरफ से रबाडा ने 11.5 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट, लुंगी एनगिडी ने 6 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट और नंद्रे बर्गर ने 8 ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट झटके । इन तीनों गेंदबाजों ने भारतीय टीम को 153 रन के स्कोर पर ही ऑलआउट कर दिया ।

साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी :

दूसरी पारी की शुरुआत एडेन मार्क्रम और कप्तान डीन एल्गर ने किया और इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी की । इस साझेदारी का अंत मुकेश कुमार ने अपना अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे डीन एल्गर को विराट कोहली के हाथों कैच करा कर आउट किया । दूसरी पारी में भी साउथ अफ्रीका की टीम की हालत पहली पारी की जैसी हो गई है और इन्होंने पहले दिन के खेल तक 62/3 बना लिया है । पहले दिन के खेल तक एडेन मार्क्रम 36 रन बनाकर और डेविड बेडिंघम 7 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर मौजूद है ।

दूसरी पारी में मुकेश कुमार ने दो विकेट और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लिया है । इस तरह से पहले दिन के खेल में कुल 23 विकेट गिरे हैं जो की टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले दिन में दूसरी बार सबसे ज्यादा विकेट गिरी है, इससे पहले 1902 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच में पहले दिन 25 विकेट गिरे थे ।

Most Wicket On 1st Day of a Test Match in History :

RankMatchVenueYearWickets
1AUS vs ENG, MelbourneMelbourne190225
2SA vs IND, Cape TownCape Town202423
3ENG vs AUS, The OvalThe Oval189022
4AUS vs WI, AdelaideAdelaide195122
5SA vs ENG, GqeberhaGqeberha189621
source:cricbuzz

Most Wicket on a single day in Tests in History :

RankMatchVenueYearDayWickets
1ENG vs AUS, Lord’sLord’s1888Day 227
2AUS vs ENG, MelbourneMelbourne1902Day 125
3ENG vs AUS, The OvalThe Oval1896Day 224
4IND vs AFG, BengaluruBengaluru2018Day 224
5SA vs AUS, Cape TownCape Town2011Day 223
6SA vs IND, Cape TownCape Town2024Day 123
source:instagram

Also Read : Ind vs SA 1st Test 2023 3rd Day: साउथ अफ्रीका ने भारत को एक पारी और 32 रनों से रौंद दिया…!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india