Realme C67 5G : चीन की कंपनी रियलमी अपना नया फोन रियलमी C67 5G भारत में लॉन्च करने जा रही है । रियलमी के इस स्मार्टफोन को हम फ्लिपकार्ट के द्वारा ऑर्डर कर सकते हैं । इस फोन में दो स्टोरेज ऑप्शन है जिसमें 4GB/128GB और 6GB/128GB शामिल है । इस फोन का प्रोसेसर MediaTek का है और इसका डिस्प्ले 6.72 इंच का है । इस फोन में आपको ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा । इस फोन की बैटरी 5000mAH और 33 वाट के फास्ट चार्जिंग के साथ मार्केट में उपलब्ध होगा । Sunny Oasis & Dark Purple दो कलर भी उपलब्ध है ।
Table of Contents
Realme C67 5G Display
इसके डिस्प्ले की अगर हम बात करें तो इसका साइज 6.72 इंच का फुल HD डिस्प्ले है और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और यह 680nits ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है और इसका रेजोल्यूशन 2400x1080px को देखने को मिलेगा ।
Realme C67 5G Processor
रियलमी के इस फोन का प्रोसेसर MediaTek Dimensity 6100+ है । रियलमी ने ग्राफिक्स के लिए Mali G57 MC2 GPU दिया है ।
Realme C67 5G Battery
Realme के किसी भी फोन की बैटरी बैकअप बहुत ही अच्छी होती है और रियल में ने फिर से इस फोन में एक जबरदस्त बैट्री कैपेसिटी दी है जो 5000mAh है ।
यह भी पढ़े : Redmi K70E Launch Date in India, 64 MP: Xiaomi का नया फोन, होगा लॉन्च देखें फीचर्स
Realme C67 5G Charging
रियलमी के इस स्मार्टफोन में आपको 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग देखने को मिलेगा और 0% से 50% मात्र 30 मिनट में चार्ज कर देता है । इस फोन में USB Type-C सपोर्ट करता है ।
Realme C67 5G Camera
Realme C67 5G में आपको ड्यूल कैमरा देखने को मिलेगा, जो फोन को एक अच्छा लुक देता है और जिसमें 50MP का primary camera और 2MP का depth camera देखने को मिलेगा । इस फोन का फ्रंट कैमरा 8MP का है । इस फोन में 50MP Mode, Night Mode, Street Mode, Photograph Mode, Prtrait Mode, Professional Mode, Panorama Mode, Text Scanner उपलब्ध है । और यह फोन 1080P/30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है ।
Realme C67 5G Storage
रियलमी ने इस फोन में दो स्टोरेज वेरिएंट बनाया है । इस फोन के फर्स्ट वेरिएंट कि अगर हम बात करें तो 4GB RAM और इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी है वही दूसरे वेरिएंट की बात करें तो उसका 6GB RAM और इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी है ।
Realme C67 5G Specification
Features Name | Specification |
Model Name | Realme C67 5G |
RAM | 4GB / 6GB |
Internal Storage | 128GB |
Processor | MediaTek Dimensity 6100+ 5G Chipset |
Display | 17.07cm(6.72”)FHD+Display |
Rear Camera | 50MP + 2MP |
Front Camera | 8MP |
SIM Card | Dual |
Network | 2G/3G/4G/5G |
Battery | 5000mAh |
Charger | 33W SuperVOOC |
Color | Sunny Oasis & Dark Purple |
Realme C67 5G Review
Realme C67 5G Sale & Price
रियलमी ने इस फोन की फर्स्ट अली एक्सेस सेल 16 दिसंबर को लाइव किया था । ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले यूजर इस फोन को फ्लिपकार्ट से परचेस कर सकते हैं इस फोन की ऑनलाइन की पहली सेल 20 दिसंबर को फ्लिपकार्ट पर 12:00 दोपहर कोहै ।
अगर हम इस फोन की कीमत के बारे में बात करें तो इस फोन में दो स्टोरेज का वेरिएंट उपलब्ध है । इसका फर्स्ट वेरिएंट 4GB RAM &128GB स्टोरेज की कीमत 13999 और दूसरे वेरिएंट 6GB RAM & 128GB स्टोरेज की कीमत 14999 है । रियलमी ने इस फोन के फर्स्ट वेरिएंट पर ₹2000 का डिस्काउंट देने का ऐलान भी किया है ।
Also Read : XIAOMI 13 PRO 5G 2023: रेडमी का यह फोन दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में मचाने आ रहा तहलका !
Also Read : POCO C65 Launch India : POCO का ये स्मार्टफोन मात्र ₹10000 के बजट में देखें खूबियां !