Smartphone : आज की युवा पीढ़ी स्मार्टफोन के बिना एक दिन भी नहीं रह पा रही है और स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां हर दिन एक न एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं । हर स्मार्टफोन यूजर्स कम पैसे में अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहता है और आज के इस ब्लॉग में हम कुछ 10000 रुपए के अंदर वाले स्मार्टफोन के बारे में जानेंगे ।
Smartphone Name | Price(in rupees) | Launch Date(Expected) |
Infinix Smart 8 | Rs. 8,490 | 22nd Apr 2024 |
Infinix Hot 40 | Rs. 8,990 | 25th Apr 2024 |
Infinix Hot 40i | Rs. 8,490 | 29th May 2024 |
Nokia 105 4G 2023 | Rs. 2,390 | 3rd May 2024 |
Nokia C210 | Rs. 9,080 | 17th Apr 2024 |
Nokia C12 Plus | Rs. 7,999 | 5th Jun 2024 |
Itel A70 256GB | Rs. 7,299 | 3rd Jan 2024 |
Itel A70 128GB | Rs. 6,799 | 3rd Jan 2024 |
Infinix Smart 8 Pro | Rs. 6,890 | 26th Jan 2024 |
Moto E14 | Rs. 7,999 | 11th Jul 2024 |
Table of Contents
Infinix Smart 8 Smartphone :
Infinix का यह स्मार्टफोन 13 जनवरी 2024 को लॉन्च हो सकता है । इस स्मार्टफोन में Unisoc T606 का प्रोसेसर दिया है और यह एंड्रॉयड के वर्जन 13 को सपोर्ट करता है । इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले साइज 6.6 इंच का है और इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है । यह स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल और 0.3 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा के साथ आता है । इस स्मार्टफोन में Li-Polymer की 5000mAh की बैटरी दी गई है ।
Infinix Hot 40 Smartphone :
इंफिनिक्स ने अपने इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G88 का धांसू प्रोसेसर दिया है और यह एंड्रॉयड वर्जन 13 को सपोर्ट करता है । इस स्मार्टफोन में IPS LCD का 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसकी पिक्सल डेंसिटी 396 ppi है । इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का , 2 मेगापिक्सल का माइक्रो और 0.08 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है और इस इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है ।
इंफिनिक्स हॉट 40 में 33 वाट के सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 mAh की धांसू बैटरी भी दी गई है । इंफिनिक्स का यह स्मार्टफोन 25 अप्रैल 2024 को लॉन्च हो सकता है और इसकी कीमत लगभग 8990 रुपए तक हो सकती है ।
Infinix Hot 40i Smartphone :
यह स्मार्टफोन 4GB रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ आता है और इस स्मार्टफोन में ड्यूल सिम भी सपोर्टेड है । इस स्मार्टफोन में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी भी दी गई है । इंफिनिक्स ने अपने इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल और 0.08 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच का IPS LCD का डिस्प्ले दिया गया है और octa core का Unisoc T606 का चिपसेट भी दिया गया है । यह भारत में 29 may 2024 को लगभग 8490 रुपए में लॉन्च हो सकता है ।
Nokia 105 4G 2023 Smartphone :
नोकिया का यह कीपैड वाला 4G स्मार्टफोन है और इसका डिस्प्ले साइज 1.8 इंच का है इस स्मार्टफोन में 1450mAh की बैटरी दी गई है । इसकी पिक्सल डेंसिटी 114 ppi है । इस फोन में ड्यूल सिम भी सपोर्ट करता है । यह स्मार्टफोन 3 may 2024 को लॉन्च हो सकता है ।
Nokia C210 Smartphone :
नोकिया C210 का डिस्प्ले साइज 6.3 इंच का और इसका रेजोल्यूशन 720×1560 है इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है । यह स्मार्टफोन 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और एंड्रॉयड वर्जन 13 को सपोर्ट करता है । इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 662 का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है ।
Nokia C12 Plus Smartphone :
नोकिया ने अपने इस स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी है । यह स्मार्टफोन 2GB रैम और 32GB रोम के साथ आता है । इसमें 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है । इस फोन में Unisoc SC9863A1 का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है ।इस फोन का डिस्प्ले साइज 6.3 इंच और इसका रेजोल्यूशन 720×1520 pixels है ।
Itel A70 128GB + 256GB Smartphone :
इटेल का यह स्मार्टफोन 4GB रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ आता है । इस स्मार्टफोन में 5000mAh की धांसू बैटरी दी गई है, इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है । इसमें Octa core Unisoc T603 का प्रोसेसर दिया गया है । इस फोन का डिस्प्ले साइज 6.6 इंच का है और पिक्सल डेंसिटी 267 PPI है । भारत में 4GB + 128GB की कीमत 5999 रुपए और 4GB + 256GB की कीमत 7299 रुपए है । इस स्मार्टफोन को अमेजॉन से खरीद सकते हैं ।
Infinix Smart 8 Pro Smartphone :
इंफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio P35 का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है और इसका डिस्प्ले IPS LCD का 6.62 इंच का है । यह फोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी के साथ आता है । इस स्मार्टफोन में Li-Ion की 4900 mAh की बैटरी दी गई है । इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल और 0.3 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा और इसका सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है । यह एक 4G स्मार्टफोन है और यह एंड्रॉयड के वर्जन 13 को सपोर्ट करता है ।
Moto E14 Smartphone :
इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले साइज 6.7 इंच का है और इसका प्रोसेसर Unisoc T610 का है । यह एक 16MP + 2MP का ड्यूल कैमरा वाला फोन है जिसका सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है । इस फोन में Li-Polymer की 5100 mAh की बैटरी दी गई है । यह स्मार्टफोन 3GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी के साथ आता है ।
Also Read : Realme GT 5 Pro : 32MP सेल्फी कैमरे के साथ आ रहा है मार्केट में धूम मचाने!