Merry Christmas : जनवरी 2024 में बॉलीवुड की कई सारी मूवी रिलीज होगी और जनवरी में ही थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर मैरी क्रिसमस रिलीज होगी । इस मूवी के जाने माने डायरेक्टर श्रीराम माधवन जी हैं जिन्होंने पहले भी कई थ्रिलर मूवी बना चुके हैं । मैरी क्रिसमस के ट्रेलर को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि यह मूवी पूरी तरह से रोमांटिक, ड्रामा, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है ।
Table of Contents
Merry Chirstmas 1st Day Box Office Collection :
मैरी क्रिसमस ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.55 करोड रुपए की कमाई की है ।
Merry Christmas Director :
श्रीराम राघवन ने अपनी पहली फिल्म एक हसीना थी बनाई थी । इन्होंने कई थ्रिलर मूवीज जैसे बदलापुर, अंधाधुन, एजेंट विनोद, एक हसीना थी बनाई है । ऐसी ही सस्पेंस और थ्रिलर मैरी क्रिसमस में देखने को मिलेगा । इनकी अंधाधुन मूवी से इन्हें फिल्म में एक अलग पहचान मिली, जिसमें इन्होंने एक ब्लाइंड पियानो प्लेयर की कहानी बताई है जो अपनी बिना इच्छा के ही मर्डर में इंवॉल्व हो जाता है । इन्हें दो नेशनल फिल्म अवार्ड और दो फिल्मफेयर अवार्ड भी मिले हैं ।
Merry Christmas Story in Short :
इस फिल्म की कहानी यह है कि दो अजनबी पर मिलते हैं और क्रिसमस की रात एक साथ बिताते हैं । इस मूवी की असली कहानी की शुरुआत यहीं से होती है और मूवी के ट्रेलर में कई सस्पेंस और थ्रिलर जैसे सीन भी दिखाए गए हैं ।
Merry Christmas cast :
Merry Christmas मूवी के लीड रोल में साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति और बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस कैटरीना कैफ नजर आएंगे । इन स्टार के अलावा कई बैकग्राउंड एक्टर भी नजर आएंगे ।
विजय सेतुपति भारत के तमिल एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर हैं जिन्होंने कहीं ब्लॉकबस्टर मूवीज में काम किया है । इन्होंने कई फिल्म अवार्ड भी जीते हैं जैसे नेशनल फिल्म अवार्ड, दो फिल्मफेयर अवार्ड और दो तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवार्ड जीते हैं । ज्यादातर यह तमिल फिल्मों में ही काम करते हैं लेकिन इन्होंने कुछ कन्नड़, तेलुगू, मलयालम और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है ।
इस मूवी की लीड अभिनेत्री कैटरीना कैफ एक ब्रिटिश अभिनेत्री हैं जो हिंदी भाषा फिल्मों में काम करती हैं और यह बॉलीवुड की खूबसूरत और हॉट अभिनेत्री में से एक हैं । इन्होंने 2003 में बूम फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी और आज तक यह लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं । यह भारत की highest-paid अभिनेत्री में से एक हैं और इन्होंने 4 स्क्रीन अवॉर्ड्स, 4 जी सिनेमा अवार्ड और 3 बार फिल्म फेयर अवार्ड के लिए भी नॉमिनेट हुई है ।
यह 9 दिसंबर 2021 को बॉलीवुड के अभिनेता विकी कौशल के साथ शादी की थी । इन्होंने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी है, इन्होंने कई एक्शन, कॉमेडी, थ्रिलर और रोमांटिक फिल्में की है, जैसे की जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, अजब प्रेम की गजब कहानी, एक था टाइगर, बैंग बैंग, धूम 3, टाइगर जिंदा है ,सूर्यवंशी, भारत जैसी कई फिल्मों में काम किया है ।
इस मूवी में हिंदी वर्जन में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा काज़मी और टीनू आनंद नजर आएंगे और वही तमिल वर्जन में राधिका शरथकुमार, गायत्री, शनमुगराजन, केविन जय बाबू, राजेश विलियम्स कई स्टार नजर आएंगे ।
Merry Christmas Release Date :
मैरी क्रिसमस पहले 23 दिसंबर 2022 को ही सिनेमाघर में रिलीज होने वाली थी लेकिन प्रोडक्शन की देरी के कारण यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई । लेकिन अब यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघर में धूम मचाएगी । यह फिल्म दो भाषा तमिल और हिंदी में सूट की गई है । इस मूवी के डायरेक्टर श्रीराम राघवन जी हैं ।
Merry Christmas Trailer :
मैरी क्रिसमस का ट्रेलर फिल्मी फैंस को बहुत ही ज्यादा पसंद आया है और लोगों का ऐसा मानना है कि यह फिल्म ड्रामा और थ्रिलर से भरपूर है । Netflix ने इस फिल्म की स्ट्रीमिंग अधिकार 60 करोड़ रुपए में खरीदा है ।
इस मूवी का ट्रेलर हिंदी में :-
तमिल में इस मूवी का ट्रेलर :-
Merry Christmas Movie Title Track :
इस मूवी का टाइटल ट्रैक tips ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है । यह टाइटल ट्रैक कैटरीना और विजय सेतुपति की फोटो के साथ ऑडियो क्लिप रिलीज किया गया है और लोग इसे बहुत पसंद कर रहे हैं क्योंकि इसका लिरिक्स काफी जबरदस्त है ।
यह भी पढ़ें : Main Atal Hoon Release Date in 2024 : अटल जी के राजनीतिक जीवन पर आधारित है यह फिल्म…