Main Atal Hoon फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के हिसाब से ज्यादा कलेक्शन नहीं कर पायी और यह फिल्म कमाई के लिए बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही है । इस मूवी में अटल जी जीवन के बारे में दिखाया गया है । इस मूवी में अटल जी का रोल बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी जी कर रहे हैं ।
इस मूवी के डायरेक्टर रवि यादव जी और प्रोड्यूसर विनोद भंसाली, संदीप सिंह, सैम खान, कमलेश भंसाली, जिसम अहमद, शिव शर्मा हैं ।
Table of Contents
Box Office Collection Day 7 :
7वे दिन यह फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गयी और मात्र 0.2 करोड़ रुपये की कमाई की
Box Office Collection Day 6 :
6वे दिन इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन लगभग 0.60 करोड़ रुपये रहा ।
Box Office Collection Day 5 :
पांचवे दिन इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन मात्र 0.43 करोड़ रुपये रहा ।
Box Office Collection Day 4 :
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने चौथे दिन सिर्फ 0.7 करोड़ रुपये की कमाई की है ।
Box Office Collection Day 3 :
इस फिल्म ने तीसरे दिन अब तक की सबसे ज्यादा 2.4 करोड़ रुपये की कमाई की है ।
Box Office Collection Day 2 :
इस फिल्म ने दुसरे दिन पहले दिन से ज्यादा 2.1 करोड़ रुपये की कमाई की है ।
Box Office Collection Day 1 :
इस फिल्म ने ओपनिंग के दिनसिर्फ 1.15 करोड़ की कमाई की है ।
Box Office Collection Table :
Day | Net Collection |
Day 1 | 1.15cr |
Day 2 | 2.1 cr |
Day 3 | 2.4 cr |
Day 4 | 0.7 cr |
Day 5 | 0.43 cr |
Day 6 | 0.60 cr |
Day 7 | 0.2 cr |
Total Collection | 7.95 Cr |
Main Atal Hoon Story :
यह एक बायोग्राफिकल मूवी है जिसमें भारत के 10 में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जीवन पर आधारित है । इस मूवी का मुख्य किरदार पंकज त्रिपाठी कर रहे हैं । इस मूवी में धारा 370 के विरोध का भी वर्णन देखने को मिलेगा । इस मूवी में अटल जीअपने राजनीतिक मैं किन-किन कठिनाइयों का सामना करते करते हैं और भारतीय जनता पार्टी का गठन कैसे करते हैं यह सब दिखाया गया है ।
इस मूवी का फेमस डायलॉग :
रिपोर्टर : जनाब आप कुंवारे हैं हम आपसे शादी करने के लिए तैयार हैं लेकिन हमें कश्मीर चाहिए,
अटल जी : मैं भी आपसे शादी करने को तैयार हूं लेकिन मुझे दहेज में पूरा पाकिस्तान चाहिए
Main Atal Hoon StarCast :
Pankaj Tripathi :
अगर हम इस मूवी के स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें मुख्य किरदार के रूप में पंकज त्रिपाठी जी अटल बिहारी वाजपेई के जीवन का रोल करेंगे । पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता में से एक हैं इन्हें कई पुरस्कारों से भी नवाजा गया है जैसे नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स, फिल्म फेयर अवार्ड,IIFA अवार्ड और स्क्रीन अवार्ड प्रोग्राम इन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 2006 में ओमकारा मूवी से की थी ।
त्रिपाठी जी सबसे ज्यादा गैंग ऑफ वासेपुर की मूवी से फेमस हुए इसके बाद इन्होंने कई जबरदस्त फिल्मों में काम किया । उनकी कुछ हिट फिल्में जैसे फुकरे, मसान फुकरे रिटर्न्स, लूडो, गुंजन सक्सेना: थे कारगिल गर्ल,83, और इन्होंने गई धांसू वेब सिरिजायों में काम किया है जैसे कि उनकी सबसे फेमस वेब सीरीज मिर्जापुर और क्रिमिनल जस्टिस है । इन्होंने इंग्लिश फिल्म एक्सट्रैक्शन में भी काम किया है ।
इनकी रिसेंट मूवी OMG 2 (2023) है । इनकी पत्नी का नाम मृदुल है और उनकी एक पुत्री आशीष त्रिपाठी है ।
Sonia Gandhi :
इस मूवी में सोनिया गांधी का रोल Paul McGlynn निभाएंगे । सोनिया गांधी एक भारतीय राजन पॉलिटिशियन है और यह कई सालों तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रेसिडेंट भी रह चुकी है । इनका जन्म 9 दिसंबर 1946 को इटली में हुआ था और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी इनकी संतान है । जो इनके साथ ही अपना राजनीतिक कैरियर बढ़ा रहे हैं ।
इस मूवी के अन्य स्टार कास्ट :
Real Name | Role Name |
Pankaj Tripathi | Atal Bihari Vajpayee |
Benedict Garret | British Forest Officer |
Harshad Kumar | Pramod Mahajan |
Madhu Singh | Madhu |
Rajesh Dubeay | Bharat Ratna Shri Nanaji Deshmukh |
Akash Sahani | Journalist |
Harshal Gire | …… |
Krishna Saajnani | Reporter |
Main Atal Hoon Trailer :
Main Atal Hoon Release Date :
इस मूवी का पहला पोस्टर 25 दिसंबर 2022 को अटल बिहारी जी के 98वें जन्मदिन के दिन ही रिलीज कर दिया गया था । यह मूवी भारतीय सिनेमाघरों में 19 जनवरी 2024 को रिलीज की गयी थी ।
Main Atal Hoon Budget :
बॉलीवुड की यह बायोग्राफिकल फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपये है ।
कौन हैं अटल बिहारी वाजपेई :
अटल बिहारी वाजपेई भारत के 10वें प्रधानमंत्री थे । यह भारत के तीन बार के प्रधानमंत्री थे, पहले यह 16 में से 1 जून 1996 तक, दूसरी बार 1998 में और फिर 19 मार्च 1999 से 22 में 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे हैं । यह एक कवि और लेखक भी थे । इनका जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में हुआ था । इन्हें 2015 में भारत रत्न और 1992 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है । इन्होंने भारतीय जनता पार्टी के गठन में अहम योगदान दिया और यह 1980 से भारतीय जनता पार्टी के सदस्य थे।
इन्होंने सन 2005 से ही राजनीतिक जीवन से संन्यास ले लिया था ।अटल जी एक लंबी बीमारी से गुजर रहे थे और 16 अगस्त 2018 को 93 साल की उम्र में नई दिल्ली में इनका निधन हो गया । यह इकलौते मात्रा व्यक्ति हैं जो मध्य प्रदेश से प्रधानमंत्री के पद तक पहुंच पाए ।
यह भी देखें :- Eagle Ravi Teja Telgu Movie 2024 : रवि तेजा की ईगल फिल्म करेगी धमाकेदार एंट्री