Kalki 2898 AD Release Date 2024 : जनवरी 2024 में रिलीज होगी प्रभास की प्रोजेक्ट-के..!

Kalki 2898 AD : यह एक थ्रिलर, Sci-Fi, ड्रामा और एक्शन से भरपूर मूवी है । इस मूवी के डायरेक्टर और लेखक नाग अश्विन जी हैं । इस मूवी में बॉलीवुड और साउथ के कई दिग्गज अभिनेता नजर आएंगे । यह मूवी जनवरी 2024 में रिलीज की जाएगी । यह फिल्म 600 करोड रुपए के बजट पर बनी है जो की अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म में से एक है ।

कल्कि विष्णु का एक आधुनिक अवतार है जो की एक हिंदू देवता है । इनके बारे में ऐसा माना जाता है कि वह दुनिया को बुरी चीजों से बचाने के लिए पृथ्वी पर अवतार लेते हैं । इस मूवी में कुछ ऐसी ही कहानियां हो सकती हैं और इसमें कई अलग-अलग तरह के हथियार भी इस्तेमाल किए गए हैं ।

Kalki 2898 AD All Cast :

इस मूवी में साउथ के रिबेल स्टार प्रभास और बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की जोड़ी नजर आएगी । इन दोनों के अलावा इस मूवी में और भी कई दिग्गज अभिनेता नजर आएंगे । Kalki 2898 AD में प्रभास और दीपिका के अलावा दिशा पटानी, बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन, एसएस राजामौली, कमल हसन, जगपति बाबू, राणा दग्गुबाती जैसे कई महान अभिनेता नजर आएंगे ।

हाल ही में प्रभास की सालार मूवी ने भारतीय सिनेमा घरों में तहलका मचाया है और प्रभास की यह नई मूवी भी ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है । प्रभास ने अपनी फिल्मी करियर में कई ब्लॉकबस्टर मूवीज दी है इनकी कुछ जबरदस्त मूवीज जैसे रेबल, बाहुबली द बिगिनिंग, बाहुबली द कंक्लूजन, साहू, मिर्ची, मिस्टर परफेक्ट, छत्रपति जैसे कई मूवीज है । सालार से पहले इनकी आदिपुरुष मूवी फ्लॉप रही थी लेकिन सालार ने सिनेमाघर में जबरदस्त कमाई कर रही है ।

2023 में दीपिका पादुकोण ने शाहरुख की मूवी पठान और जवान में काम किया था और दोनों ही मूवी जबरदस्त रही थी । दीपिका बॉलीवुड की सबसे हाईएस्ट पैड अभिनेत्री में से एक हैं और इनके फैंस लाखों और करोड़ों में हैं । इनकी कुछ ब्लॉकबस्टर मूवी जवान, पठान ब्रह्मास्त्र, गहराईयां, 83, पद्मावत, बाजीराव मस्तानी, तमाशा, पिकू, गोलियों की रासलीला रामलीला, चेन्नई एक्सप्रेस, यह जवानी है दीवानी, कॉकटेल, लव आज कल, ओम शांति ओम जैसी मूवी में अभिनय किया है ।

इस मूवी में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन भी अभिनय करते हुए नजर आएंगे । अमिताभ बच्चन का फिल्मी करियर काफी शानदार रहा है और इन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई जबरदस्त मूवीज दी है ।

इस मूवी में दिशा पटानी भी नजर आएंगी । बाहुबली में भल्लालदेव का रोल निभाने वाले साउथ के सुपरस्टार राणा दग्गुबाती भी अभिनय करेंगे । इस मूवी में साउथ के दिग्गज डायरेक्टर और अभिनेता कमल हसन जी भी नजर आएंगे । साउथ की कोई फिल्मों में विलन का रोल निभाने वाले जगपति बाबू इस मूवी में अभिनय करते हुए दिखेंगे ।

इन सभी के अलावा भी इस मूवी में कई कलाकार नजर आएंगे :-

Sr. No.Actor NameAdditional Roles
1Prabhas
2Deepika Padukone
3Disha Patani
4Amitabh Bachchan
5S.S. RajamouliCameo
6Kamal Haasan
7Ram Gopal VarmaCameo
8Jagapathi Babu
9Rana Daggubati
10Saswata Chatterjee
11Kamal Sadanah
12Gaurav Chopra
13Pasupathy
14Mandava Sai KumarAgent
15Himanshu Jaykar
16Vikky KumarSpecial Appearance
17Md. Nadim Mostofa JibonScientist
source:imdb

Kalki 2898 AD Release Date :

12 जनवरी 2024 को नाग अश्विन की यह मूवी भारतीय सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी । कई दिग्गज अभिनेताओं के अभिनय में बनी यह मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है क्योंकि इसका ट्रेलर बहुत ही खतरनाक है । इस मूवी में फिल्मी फैंस को धांसू एक्शन देखने को मिलेगा ।

Kalki 2898 AD Trailer :

source:youtube

Also Read : Fighter Movie Trailer & Release Date in 2024 : जनवरी में धूम मचाएगी रितिक-दीपिका की जोड़ी…

Ruslaan Release Date 2024 : जनवरी में आएगी सलमान खान के जीजा की यह फिल्म..!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india