Guntur Kaaram Movie Release Date 2024 : जनवरी में रिलीज होगी महेश बाबू की यह धांसू फिल्म…

Guntur Kaaram : इस मूवी में साउथ के डैशिंग स्टार महेश बाबू लीड रोल में नजर आएंगे और इस मूवी के डायरेक्टर और लेखक त्रिविक्रम श्रीनिवास जी हैं । इस मूवी में साउथ सिनेमा के कई दिग्गज अभिनेता भी अभिनय करते हुए नजर आएंगे । फिल्मी फैंस इस मूवी को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । यह मूवी जनवरी 2024 में रिलीज होगी ।

इस मूवी में गुंटूर शहर के अंडरवर्ल्ड राजा गुंटूर करम के बारे में दिखाया गया है, जिनको एक जनरलिस्ट(पत्रकार) से प्यार हो जाता है जो शहर के इलीगल कामों को उजागर करती है । इस मूवी के ट्रेलर में महेश बाबू जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं ।

Table of Contents

Guntur Kaaram Cast :

इस मूवी में महेश बाबू और श्री लीला की जोड़ी देखने को मिलेगी । महेश बाबू के फैंस लाखों और करोड़ों में है और इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । महेश बाबू साउथ इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं जिन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया है ।

उनकी कुछ बेहतरीन फिल्में जैसे बिजनेसमैन, स्पाइडर, सबसे बढ़कर हम 2, श्रीमानथुडू, भारत एने नेनु, महर्षि, सरीलेरू नीकेवरु, सरकारी वारी पता है । इन्होंने कई अवार्ड से भी अपने नाम किए हैं जैसे की उनके नाम 8 नंदी अवॉर्ड्स, 3 सिनेमा अवार्ड और एक IIFA उत्सवम अवार्ड है ।

श्री लीला तेलुगु और कनाडा फिल्म में काम करने वाली एक अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 2019 में किस (Kiss) मूवी से किया था । यह सिर्फ 22 साल की अभिनेत्री हैं इन्होंने 2022 में धमाका मूवी में भी अभिनय किया है । 2023 में इन्होंने स्कंदा, एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी मैन और आदिकेस्वा में काम किया है । इन्हें तीन बार SIIMA का अवार्ड दिया गया है ।

इस मूवी में बाहुबली में बाहुबली की मां का रोल करने वाली राम्या कृष्णन भी नजर आएंगी इन्होंने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्मों में काम किया है । राम्या ने चार फिल्म फेयर अवार्ड, 3 नंदी अवॉर्ड्स और एक तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवार्ड अपने नाम किया है ।

इस मूवी में प्रकाश राज जैसे अभिनेता भी अभिनय करते हुए नजर आएंगे जिन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में कई ब्लॉकबस्टर मूवीज दी है । प्रकाश राज विलेन का रोल, पिता का रोल और पुलिस ऑफिसर जैसे कई रोल किए हैं । इन्होंने पांच नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स, 8 नदी अवार्ड, 8 तमिलनाडु स्टेट अवार्ड, पांच फिल्म फेयर अवार्ड साउथ, 4 SIIMA अवार्ड, 3 सिनेमा अवार्ड और तीन विजय अवॉर्ड्स अपने नाम किया है ।

Guntur Kaaram में साउथ के सबसे बेहतरीन कॉमेडियन ब्राह्मनंदन भी नजर आएंगे । इनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है क्योंकि इन्होंने 1000 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है और इन्हें पदम श्री जैसे अवार्ड से भी नवाजा गया है । इनकी रिसेंट मूवी BRO है ।

इस मूवी में कई बेहतरीन अभिनेता नजर आएंगे जैसे की जगपति बाबू, राम्या कृष्णन, प्रकाश राज, आशीष विद्यार्थी और ब्राह्मनंदन जैसे कई अभिनेता देखने को मिलेंगे ।

Actor/ActressRole Name
SreeleelaKeerthi “Ammu”
Mahesh BabuVyra Venkat Ramana Reddy
Jagapathi Babu
Sunil
Ramya Krishnan
Jayaram
Raghu Babu
Easwari Rao
Mukesh Rishi
Prakash RajVyra Venkata Swamy
Ashish Vidyarthi
Brahmanandam
Meenaakshi Chaudhary(as Meenakshii Chaudhary)
Sanjay KrishnaHeros Mother Bodyguard
Ali Haji
Pappu Polyester
Rajiv Kumar Aneja
source:wikipedia

Guntur Kaaram Release Date :

महेश बाबू कि यह एक्शन ड्रामा मूवी 12 जनवरी 2024 को रिलीज की जाएगी । इस मूवी का रनटाइम लगभग 2 घंटे 42 मिनट है । ट्रेलर से ऐसे पता चल रहा है कि यह मूवी सिनेमाघर में खूब धमाल मचाएगी ।

Guntur Kaaram Trailer :

Guntur Kaaram Lyrics Videos:

Kurchi Madathapetti Song :

Dum Masala Song :

Also Read : Fighter Movie Trailer & Release Date in 2024 : जनवरी में धूम मचाएगी रितिक-दीपिका की जोड़ी…

Ruslaan Release Date 2024 : जनवरी में आएगी सलमान खान के जीजा की यह फिल्म..!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india