Top 10 People Google Search in India 2023 : गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले

Top 10 People Google Search : भारत में आए दिन एक क्रिकेटर एक्ट्रेस सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ट्रेंडिंग में होते हैं जो अपने क्रिएटिविटी से जाने जाते हैं तो ऐसे आज हम 10 लोगों के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया और वह 2023 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले लोगों में से एक हैं.

इन सभी लोगों के बारे में हम नीचे एक-एक करके डिटेल्स में जाने वाले हैं वह ऐसी कौन से लोग हैं कौन सी कैटेगरी के हैं खेल के एक्टर हैं या फिर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं.

Top 10 People Google Search india

जब से डिजिटल जमाना हुआ और लोग सोशल मीडिया से ज्यादातर जुड़ने लगे तो वहीं पर लोगों के बारे में एक दूसरे लोग ज्यादा सर्च करने लगे चाहे वह इंटरटेनमेंट केटेगरी से हुआ या सोशल सर्विस हो या एक्टर हो या एक्ट्रेस हो या फिर कोई क्रिकेटर ही क्यों ना हो या कोई एक यूट्यूब ही हो आज के समय में बहुत सारे लोग बहुत सारे युवा सोशल मीडिया पर काम करके अच्छा खासा अर्निंग कर रहे हैं

जैसा कि हम सभी को पता है कि 2023 का या आखरी महीना चल रहा है तो दोस्तों आप सभी के मन में यह सवाल होता हूं कि इस पूरे साल क्या ट्रेनिंग में रहा इन्हीं ट्रेंडिंग टॉपिक को देखते हैं आज हम आप सभी को ऐसे Top 10 People Google Search india के बारे में बताएंगे जो गूगल पर 2023 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए हैं.

  1. Kiara Advani
  2. Shubman Gill
  3. Rachin Ravindra
  4. Mohammed Shami
  5. Elvish Yadav
  6. Sidharth Malhotra
  7. Glenn Maxwell
  8. David Beckham
  9. Suryakumar Yadav
  10. Travis Head

#1 Kiara Advani

कियारा आडवाणी इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली एक्ट्रेस है कियारा आडवाणी बहुत सारी मूवी में काम कर चुकी है उनकी कुछ प्रसिद्ध मोवियां हैं जिनका नाम एम एस धोनी अनटोल्ड स्टोरी, कबीर सिंह जैसे फेमस मूवी है जिसमें इन्होंने एक्ट्रेस का काम कर चुकी है. जो इस साल भारत में 2023 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली एक्ट्रेस में नंबर वन है

Top 10 People Google Search in India
Kiara Advani

#2 Shubman Gill

शुभ्मन गिल एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो तीनों फॉर्मेट में भारत के तरफ से खेलते हैं सुमन गिल को इसी साल में आईपीएल के गुजरात टाइटंस टीम का कप्तान भी बनाया गया है और यह घरेलू क्रिकेट में पंजाब की तरफ से खेलते हैं शुभमन गिल एक अंतरराष्ट्रीय प्लेयर में से एक है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को शुभमन के डेट भी कर रहे हैं. और यह इस साल 2023 में गूगल पर सर्च लिस्ट के दूसरे नंबर पर हैं.

Top 10 People Google Search
Shubman Gill

#3 Rachin Ravindra

रचित रविंद्र एक न्यूजीलैंड के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं रचित रविंद्र ने साल 2021 में न्यू की तरफ से अपना पदार्पण किया और यह 28 वर्षीय खिलाड़ी हैं जो न्यूजीलैंड के तरफ से हल फॉर्मेट में खेलते हैं जिन्होंने इस साल होने वाले विश्व कप में अपने बल्ले से लोगों को आकर्षित किया जिससे यह Top 10 People Google Search लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.

Top 10 People Google Search
Rachin Ravindra

#4 Mohammed Shami

मोहम्मद शमी एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है जो भारत की तरफ से दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं इस साल होने वाले विश्व कप में उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले क्रिकेटर का नाम भी हासिल किया उन्होंने इस विश्व कप में 23 विकेट लिया था. विश्व कप में एक बहुत ही प्रसिद्ध प्लेयर बन चुके थे क्योंकि विश्व कप में होने वाले मैच के शुरुआती कुछ मैच उन्होंने नहीं खेला उसके बाद भी यह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए. जिससे इन्हें गूगल पर लोगों ने बहुत ज्यादा सर्च किया जिससे यह Top 10 People Google Search की लिस्ट में चौथे नंबर पर है.

Top 10 People Google Search
Mohammed Shami

#5 Elvish Yadav

Elvish Yadav भारत के गुरुग्राम के रहने वाले हैं वह एक यूट्यूब स्ट्रीमर और गायक भी हैं वह यूट्यूब पर कंटेंट बनाकर अपलोड करते हैं उनके जीवन की कहानी सही नहीं रुकी इस साल होने वाले बिग बॉस के विनर भी रह चुके हैं एल्विस यादव जिससे इनका नाम जोरों शोरों से गूगल पर सर्च किया गया जिससे यह Top 10 People Google Search 2023 में गूगल पर सर्च लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं.

प्लीज यादव ने यूट्यूब के साथ-साथ हाल ही में अपनी एक वेब सीरीज की शुरुआत की है जिसका नाम गुरुग्राम रखा है हालांकि वह अपने यूट्यूब चैनल पर इस सीरीज को पब्लिश कर रहे हैं आज के ही दिन इस सीरीज का पहला पार्ट आ चुका है

Top 10 People Google Search
Elvish Yadav

#6 Sidharth Malhotra

सिद्धार्थ मल्होत्रा एक भारतीय अभिनेता है जो हिंदी फिल्मों में काम करते हैं उन्होंने अपना कैरियर एक फैशन मॉडल में शुरूआत किया था इसके बाद इन्होंने करण जौहर के साथ 2010 में अपनी पहली फिल्म में काम किया इसके बाद वह बहुत सारी फिल्मों में काम करते आए जिससे लोगों ने इन्हें बहुत ही पसंद किया जिससे यह Top 10 People Google Search लिस्ट 2023 में छठवें स्थान पर आते हैं.

Top 10 People Google Search
Sidharth Malhotra

#7 Glenn Maxwell

प्लेन मैक्सवेल एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं इस साल होने वाले विश्व कप में ग्लेन मैक्सवेल ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसे देख पूरे विश्व के लोग देखते रह गए हैं जिससे इन्हें इस साल 2023 में लोगों ने इतना गूगल पर सर्च किया कि यह Top 10 People Google Search सच लिस्ट में सातवें नंबर पर है.

Top 10 People Google Search
Glenn Maxwell

#8 David Beckham

डेविड रॉबर्ट जोसेफ बेकहम ओबीई पैसे से अंग्रेजी फुटबॉलर थे इस समय वह इंटर मियानी के अध्यक्ष हैं. गूगल सर्च की लिस्ट में या आठवीं नंबर पर आते हैं

Top 10 People Google Search
David Beckham

#9 Surya Kumar Yadav

सूर्यकुमार यादव एक भारतीय क्रिकेटर है जो भारत की तरफ से तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं यह एक दाएं हाथ के बैट्समैन हैं. हाल ही में हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 श्रृंखला में वह कप्तानी भी कर चुके हैं और कप्तानी करते हुए उन्होंने 5 माचो की श्रृंखला में सीरीज भी जीत लिया जिससे इन्हें गूगल पर लोगों ने बहुत सर्च किया जिससे या गूगल सर्च की लिस्ट में नवे स्थान पर आते हैं.

Top 10 People Google Search
Surya Kumar Yadav

#10 Travis Head

ट्रेविस हेड एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं जो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं हाल ही में होने वाले विश्व कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच में ऑस्ट्रेलिया के जीत के सबसे अहम खिलाड़ी माने जाते हैं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी की साथ-साथ दाहिने हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज भी हैं Top 10 People Google Search की लिस्ट में दसवीं नंबर पर आते हैं.

Top 10 People Google Search
Travis Head

निष्कर्ष: आज की इस पोस्ट में हमने यहां जाना है कि 2030 में गूगल पर सबसे ज्यादा किसके बारे में सर्च किया गया है यहां हमने 10 ऐसे लोगों के बारे में जाना जो गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए हैं ऐसे ही ताजा जानकारी के लिए tazaakhbar.com से जुड़े रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india