India U19 vs Australia U19 World Cup Final Highlight : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रनों से हराकर ICC U19 विश्व कप की ट्राफी अपने नाम की…

India U19 vs Australia U19 के बीच ICC U19 विश्व कप फाइनल मैच खेला । जहाँ पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 253/7 रन बनाये, जवाब भारतीय टीम 174 रन पर ही सिमट गयी और इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार इस ट्राफी को अपने नाम किया। इस मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच महली बियर्डमैन रहे ।

India U19 vs Australia U19 Full Squad

भारत U19 टीम :

आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिंबानी, नमन तिवारी, सौम्य पांडे, आराध्या शुक्ला, अंश गोसाई, धनुष गौड़ा, रुद्र पटेल, प्रेम देवकर, मोहम्मद अमान, इनेश महाजन ।

ऑस्ट्रेलिया U19 टीम :

हैरी डिक्सन, सैम कोन्स्टास, ह्यू वेबजेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), ओलिवर पीक, टॉम कैंपबेल, राफ मैकमिलन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर, लाचलान एटकेन, चार्ली एंडरसन, हरकीरत बाजवा, कोरी वास्ले, एडन ओ कॉनर ।

India U19 vs Australia U19 Toss

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप फाइनल मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था ।

India U19 vs Australia U19 Playing-11

भारतीय टीम :

आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, सौम्य पांडे।

ऑस्ट्रेलियाई टीम :

हैरी डिक्सन, सैम कोन्स्टास, ह्यू वेइबगेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), ओलिवर पीक, चार्ली एंडरसन, राफ मैकमिलन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर।

यह भी जानें : T20 World Cup 2024 Schedule : आईसीसी मेंस T20 वर्ल्ड कप के 9वे सीजन का शेड्यूल हुआ जारी, देखें पूरी लिस्ट

India U19 vs Australia U19 Highlight

ऑस्ट्रेलिया की पारी :

टॉस जीतकर पहले बालेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम 16 रन के स्कोर पर ही राज लिम्बोनी ने सैम कोन्स्टास के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया । इसके बाद हैरी डिक्सन और कप्तान ह्यू वेइबगेन ने एक अच्छी साझेदारी करके अपनी टीम को एक अच्छी स्तिथि में पहुँचाया ।

हैरी डिक्सन ने 42 रन और कप्तान ह्यू वेइबगेन ने 48 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन हरजस सिंह ने 64 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 55 रन बनाये । ओलिवर पीक ने भी नाबाद 43 गेंद पर 46 रन बनाये । इन सभी बल्लेबाजों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 254 रनों का लक्ष्य रखा ।

भारत की तरफ से राज लिम्बोनी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किया। नमन तिवारी ने भी 2 विकेट और सौम्य पाण्डेय और मुशीर खान ने भी 1-1 विकेट झटके।

भारत की पारी :

जवाब उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही ख़राब रही और 3 रन के स्कोर पर ही अर्शिन कुलकर्णी के रूप में भारत को पहला झटका लगा। भारत की तरफ से कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं पाया और ना ही कोई बड़ी साझेदारी ही हुई। हालाँकि सलामी बल्लेबाज़ आदर्श सिंह ने 77 गेंद पर 47 और मुरुगन अभिषेक ने 46 गेंद पर 42 रनों की जुझारू पारी खेली। मगर अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये । भारत की पूरी टीम 180 रन के स्कोर पर सिमट गयी और ऑस्ट्रेलिया 79 रन से जीत कर ट्राफी को अपने नाम किया ।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से राफ मैकमिलन और महली बियर्डमैन ने 3-3 विकेट अपने नाम किया । कैलम विडलर ने 2 विकेट लिया और चार्ली एंडरसन और टॉम स्ट्राकर को 1-1 विकेट मिला ।

India U19 vs Australia U19 Head-to-Head

ICC U19 विश्व कप फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया कुल दो बार आमने-सामने हुए थे। दोनों ही मैचों में भारत ने जीत दर्ज की थी भारत ने पहली जीत 2012 में और दूसरी जीत 2018 में दर्ज की थी । और अब छह साल बाद दोनों टीमें फिर से एक बार आमने-सामने हुयी जिसमे ऑस्ट्रेलिया टीम ने बाज़ी मारी ।

India U19 ICC World Cup Record

भारत ने ICC U19 विश्व कप के फाइनल में अब तक 8 बार प्रवेश किया है, जिसमे से भारत ने अब तक 5 बार इस ट्राफी को अपने नाम कर चूका था और 3 बार रनर-up रह चूका है । पहली बार भारत ने मोहम्मद कैफ की कप्तानी में 2000 में इस ट्राफी को अपने नाम किया था ।

YearResultPositionPlayed MatchesWinLossTieNR
 1988Group Stage6th73400
 1998Second Round5th64200
 2000Champions1st87010
 2002Semi-finals3rd74300
 2004Semi-finals3rd75200
 2006Runners-up2nd65100
 2008Champions1st66000
 2010Quartar-finals6th63300
 2012Champions1st65100
 2014Quarter-finals5th65100
 2016Runners-up2nd65100
 2018Champions1st66000
 2020Runners-up2nd65100
 2022Champions1st66000

Also Know : South Africa U-19 vs India U-19 Highlight : भारत ने साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराकर U-19 ODI वर्ल्ड कप के फाइनल में किया प्रवेश…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india