India U19 vs Australia U19 के बीच ICC U19 विश्व कप फाइनल मैच खेला । जहाँ पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 253/7 रन बनाये, जवाब भारतीय टीम 174 रन पर ही सिमट गयी और इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार इस ट्राफी को अपने नाम किया। इस मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच महली बियर्डमैन रहे ।
Table of Contents
India U19 vs Australia U19 Full Squad
भारत U19 टीम :
आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिंबानी, नमन तिवारी, सौम्य पांडे, आराध्या शुक्ला, अंश गोसाई, धनुष गौड़ा, रुद्र पटेल, प्रेम देवकर, मोहम्मद अमान, इनेश महाजन ।
ऑस्ट्रेलिया U19 टीम :
हैरी डिक्सन, सैम कोन्स्टास, ह्यू वेबजेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), ओलिवर पीक, टॉम कैंपबेल, राफ मैकमिलन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर, लाचलान एटकेन, चार्ली एंडरसन, हरकीरत बाजवा, कोरी वास्ले, एडन ओ कॉनर ।
India U19 vs Australia U19 Toss
ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप फाइनल मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था ।
India U19 vs Australia U19 Playing-11
भारतीय टीम :
आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, सौम्य पांडे।
ऑस्ट्रेलियाई टीम :
हैरी डिक्सन, सैम कोन्स्टास, ह्यू वेइबगेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), ओलिवर पीक, चार्ली एंडरसन, राफ मैकमिलन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर।
यह भी जानें : T20 World Cup 2024 Schedule : आईसीसी मेंस T20 वर्ल्ड कप के 9वे सीजन का शेड्यूल हुआ जारी, देखें पूरी लिस्ट
India U19 vs Australia U19 Highlight
ऑस्ट्रेलिया की पारी :
टॉस जीतकर पहले बालेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम 16 रन के स्कोर पर ही राज लिम्बोनी ने सैम कोन्स्टास के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया । इसके बाद हैरी डिक्सन और कप्तान ह्यू वेइबगेन ने एक अच्छी साझेदारी करके अपनी टीम को एक अच्छी स्तिथि में पहुँचाया ।
हैरी डिक्सन ने 42 रन और कप्तान ह्यू वेइबगेन ने 48 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन हरजस सिंह ने 64 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 55 रन बनाये । ओलिवर पीक ने भी नाबाद 43 गेंद पर 46 रन बनाये । इन सभी बल्लेबाजों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 254 रनों का लक्ष्य रखा ।
भारत की तरफ से राज लिम्बोनी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किया। नमन तिवारी ने भी 2 विकेट और सौम्य पाण्डेय और मुशीर खान ने भी 1-1 विकेट झटके।
भारत की पारी :
जवाब उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही ख़राब रही और 3 रन के स्कोर पर ही अर्शिन कुलकर्णी के रूप में भारत को पहला झटका लगा। भारत की तरफ से कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं पाया और ना ही कोई बड़ी साझेदारी ही हुई। हालाँकि सलामी बल्लेबाज़ आदर्श सिंह ने 77 गेंद पर 47 और मुरुगन अभिषेक ने 46 गेंद पर 42 रनों की जुझारू पारी खेली। मगर अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये । भारत की पूरी टीम 180 रन के स्कोर पर सिमट गयी और ऑस्ट्रेलिया 79 रन से जीत कर ट्राफी को अपने नाम किया ।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से राफ मैकमिलन और महली बियर्डमैन ने 3-3 विकेट अपने नाम किया । कैलम विडलर ने 2 विकेट लिया और चार्ली एंडरसन और टॉम स्ट्राकर को 1-1 विकेट मिला ।
India U19 vs Australia U19 Head-to-Head
ICC U19 विश्व कप फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया कुल दो बार आमने-सामने हुए थे। दोनों ही मैचों में भारत ने जीत दर्ज की थी भारत ने पहली जीत 2012 में और दूसरी जीत 2018 में दर्ज की थी । और अब छह साल बाद दोनों टीमें फिर से एक बार आमने-सामने हुयी जिसमे ऑस्ट्रेलिया टीम ने बाज़ी मारी ।
India U19 ICC World Cup Record
भारत ने ICC U19 विश्व कप के फाइनल में अब तक 8 बार प्रवेश किया है, जिसमे से भारत ने अब तक 5 बार इस ट्राफी को अपने नाम कर चूका था और 3 बार रनर-up रह चूका है । पहली बार भारत ने मोहम्मद कैफ की कप्तानी में 2000 में इस ट्राफी को अपने नाम किया था ।