Huawei Nova 12 Pro : 2024 में धूम मचाने आ रहा है हुआवेई का यह धांसू स्मार्टफोन, पढ़िए फीचर्स…

Huawei Nova 12 Pro : हुआवेई एक चीनी कंपनी है जो स्मार्ट डिवाइसेज बनाती है । हुआवेई अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, लेकिन अभी तक कंपनी द्वारा इस फोन के लांच होने की घोषणा नहीं की गई है । हुआवेई का यह फोन लुक और फीचर्स में बेहद ही जबरदस्त है ।

हुआवेई ने इस फोन में 4600 mAH की बैटरी के साथ 100 वाट का सुपर फास्ट चार्ज दिया है । Huawei Nova 12 Pro में ऑक्टा-कोर का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है । इस फोन के बैक और फ्रंट में दो-दो कैमरा है । यह फोन तीन कलर में उपलब्ध होने की उम्मीद है । इस फोन में ब्लूटूथ वर्जन 5.2 और वाई-फाई 6E सपोर्ट करता है । इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस लॉक दोनों ही अवेलेबल है । हुआवेई का यह स्मार्टफोन तीन कलर Obsidian Black, Cherry Blossom Pink, Cherry Blossom White colour में उपलब्ध होगा ।

Huawei Nova 12 Pro Display :

हुआवेई के इस फोन का डिस्प्ले OLED का है और इसका साइज 6.76 इंच है । इस स्मार्टफोन की पिक्सल डेंसिटी 450PPI और रेजोल्यूशन 1244×2776 pixels है । इस फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz है । इस फोन का aspect ratio 20:9 है । इस स्मार्टफोन में Kunlun Glass का स्क्रीन प्रोटेक्शन दिया गया है ।

Huawei Nova 12 Pro Processor :

यह स्मार्टफोन Octa Core HiSilicon Kirin 9000S chipset के साथ मार्केट में उपलब्ध होगा । हुआवेई के इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम HarmonyOS 4.0 है ।

Huawei Nova 12 Pro Camera :

इस फोन में ड्यूल कैमरा दिया गया है । इसका रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का ultra-wide angle कैमरा है और इमेज की रेजोल्यूशन 8192x6144px है । इस फोन का फ्रंट कैमरा 60 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा है । इस फोन के रियर कैमरा और सेल्फी कैमरा के साथ 4k @30fps में वीडियो रिकॉर्डिंग हो सकती है ।

Huawei Nova 12 Pro Battery & Charging :

हुआवेई इस फोन में Li-Polymer की 4600mAH की बैटरी दी है इस फोन में 100 वाट का सुपर फास्ट चार्जर सपोर्ट करता है । 100 के वाट के सुपर फास्ट चार्जर के साथ यह फोन सिर्फ 10 मिनट में 60% चार्ज हो जाता है । इस फोन में यूएसबी टाइप सी 2.0 सपोर्ट करता है ।

Huawei Nova 12 Pro Storage:

इस फोन में 12GB का रैम और 256GB/512GB का इंटरनल मेमोरी दिया गया है । इस फोन के इंटरनल मेमोरी को एक्सपेंड नहीं किया जा सकता है ।

Huawei Nova 12 Pro Specification :

SpecificationsDetails
ProcessorHiSilicon Kirin 9000S
Rear Camera50 MP + 8 MP
Front Camera60 MP + 8 MP
Battery4600 mAh
Display6.76 inches (17.17 cm) OLED, 1244 x 2776 pixels
Refresh Rate120 Hz
Storage256 GB Internal, Non-expandable
Operating SystemHarmonyOS
SIM SlotsDual SIM (Nano)
Network Support5G, 4G, 3G, 2G
Wi-FiWi-Fi 6E (802.11 a/b/g/n/ac/ax) 5GHz 6GHz, MIMO
Bluetoothv5.2
USB ConnectivityUSB Type-C
SensorsFingerprint (on-screen), Light, Proximity, Accelerometer, Compass, Gyroscope
Other FeaturesNFC, Stereo Speakers, 120W Super Fast Charging, HDR support, Bezel-less display

Huawei Nova 12 Pro Launch & Price :

हुआवेई के इस फोन के लांच होने की तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है लेकिन 31 जुलाई 2024 में उम्मीद की जा रही है । इस फोन के 12GB/512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 46,490 रुपए तक हो सकती है ।

Huawei Nova 12 Pro Review :

Read More : Redmi Note 13 Pro : बेहद दमदार फीचर्स के साथ 2024 में लॉन्च होगा रेडमी का यह 5G स्मार्टफोन…!

Samsung Galaxy S24 Ultra Release Date with Leaks Specs : भारत में नए वर्ष के साथ धमाल मचाएगा सैमसंग का यह फोन…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india