Apple Vision Pro Release Date 2024 : रियल दुनिया का अनुभव ले सकते हैं एप्पल के इस डिवाइस की मदद से…

Apple Vision Pro एप्पल द्वारा लांच किया गया एक ऐसा डिवाइस है जो वर्चुअल और रील दुनिया को जोड़ता है । जब इस डिवाइस को लगाया जाता है तब यह यूजर के सामने एक स्क्रीन दिखता है जिसकी मदद से यूजर्स गेमिंग, मूवीज और भी जैसे की काम कर सकते हैं और एंटरटेनमेंट कर सकते हैं ।

Apple Vision Pro Specification

एप्पल का यह डिवाइस अल्युमिनियम पर बेस्ड है और इसके फ्रंट पर एक कर्व ग्लास है । इसको पहनने के बाद यूजर्स अपने हाथों और आंखों से इस डिवाइस को अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं और की फोटो खींचने के लिए भी एक बटन दिया है । एप्पल विजन प्रो में M2 और R1 चिप का इस्तेमाल किया गया है और इसका डिस्प्ले माइक्रो-OLED है ।

यह 90 हर्ट्ज़,96 हर्ट्ज़ और 100 हर्ट्ज़ के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है । इस डिवाइस में कुल 12 कैमरे दिए गये है जिसमे 2 प्राइमरी कैमरा , 6 ट्रेकिंग कैमरा और आखों की ट्रेकिंग के लिए 4 कैमरे दिए है । इसमें 6 माइक्रोफोन ,1 LiDAR स्कैनर और 6 अन्य सेंसर भी है ।

Apple Vision Pro Specification Table

FeatureSpecification
Capacity256GB, 512GB, 1TB
DisplayMicro‑OLED
Refresh rates90Hz, 96Hz, 100Hz
ChipsM2 chip with R1 chip
CameraStereoscopic 3D main camera system – Spatial photo and video capture – 18 mm, ƒ/2.00 aperture – 6.5 stereo megapixels
BatteryUp to 2 hours of general use – Up to 2.5 hours of video watching
Connectivity and WirelessWi‑Fi 6 & Bluetooth 5.3
Operating SystemvisionOS
Device Weight600–650 g
AccessibilityVoiceOver, Zoom, Color Filters, Hearing Device Support, Closed Captioning, Voice Control, Switch Control, Dwell Control, Pointer Control, support for Made for iPhone bi‑directional hearing aids, support for Made for iPhone switch controllers
source:apple

Apple Vision Pro Features

इस डिवाइस में बेहद ही जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं जैसे कि इस डिवाइस को हाथों, आंखों और आवाज से कंट्रोल कर सकते हैं । या हेडसेट ब्लूटूथ से भी कनेक्ट होता है । ब्लूटूथ के साथ यह आईफोन और मेक के साथ भी तैयार हो जाता है । इसको लगाने के बाद यूजर्स यह भी देख सकते हैं कि उनके सामने कौन है बिना विजन प्रो को रिमूव किया ही ।

एप्पल विजन प्रो को मैकबुक से कनेक्ट करने के बाद सामने एक बड़ी स्क्रीन आ जाती है जिसकी मदद से यूजर्स आसानी से अपना काम कर सकते हैं । यूजर्स अपने रूम के हिसाब से स्क्रीन को सेट कर सकते हैं और स्क्रीन की साइज को छोटा बड़ा भी कर सकते हैं । एप्पल का ऐसा मानना है कि 3D कंटेंट देखने के लिए यह अब तक की सबसे शानदार डिवाइस है ।

Apple Vision Pro Price

एप्पल विजन प्रो की कीमत लगभग ₹300000 है । इस डिवाइस का वजन लगभग 621 ग्राम है । इस डिवाइस के साथ एप्पल ने एक एक्सटर्नल बैटरी भी दी है जो लगभग 2 घंटे तक चलती है इस डिवाइस को चार्ज करने के लिए एक मैग्नेट चार्जर दिया गया है । बैटरी को चार्ज करने के लिए 33 वाट का चार्जर भी दिया है जो यूएसबी टाइप सी को सपोर्ट करता है ।

Apple Vision Pro Launch Date

एप्पल विज़न प्रो 2 फरवरी को लांच हुआ था ।

Apple Vision Pro In-Box

एप्पल विज़न प्रो बॉक्स में हेडसेट , ड्यूल लूप बैंड, डिवाइस कवर, पोलिशिंग क्लॉथ, 30W एडाप्टर विथ USB टाइप-सी केबल और एक एक्सटर्नल बैटरी दिया जाएगा ।

Apple Vision Pro Unboxing

Also Read : Nothing Phone 2a Specification & Launch Date : लांच होने से पहले ही जानें इस स्मार्टफोन के फीचर्स और लांच डेट…

Top 5 best 5g smartphone under 30000 : धाँसू फीचर्स के साथ देखिये, 5g के ये स्मार्टफोन…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india