Nothing Phone 2a Specification & Launch Date : लांच होने से पहले ही जानें इस स्मार्टफोन के फीचर्स और लांच डेट…

Nothing Phone 2a बहुत ही धांसू और जबरदस्त स्मार्टफोन है जो फरवरी 2024 में लॉन्च होगा । यूजर्स को इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमंसिटी का प्रोसेसर , 50 मेगापिक्सल का कैमरा और अमोलेड डिस्प्ले के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलेगा । आज के इस ब्लॉग में हम इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानेंगे

Nothing Phone 2a Processor :

नथिंग के इस नए स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7200 MT6886 का प्रोसेसर दिया गया है और यह एंड्रॉयड वर्जन 14 सपोर्ट करता है ।

Nothing Phone 2a Display :

इस स्मार्टफोन में AMOLED का 6.7 इंच का बड़ा डिस्पले साइज दिया गया है । इस स्मार्टफोन की पिक्सल डेंसिटी 394 ppi और रेजोल्यूशन 1080 x 2412 पिक्सल है । नथिंग फोन 2a में 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलेगा । इसके डिस्प्ले पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है ।

Nothing Phone 2a Camera :

इसने स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है । इसका प्राइमरी कैमरा 50MP और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा है । नथिंग के इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है ।

Nothing Phone 2a Storage :

यह 8GB/12GB रैम और 128/256 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ मार्केट में उपलब्ध होगा लेकिन इसके इंटरनल मेमोरी को एक्सपेंड नहीं किया जा सकता ।

Nothing Phone 2a Battery & Charging :

नथिंग में अपने इसने स्मार्टफोन में Li-Polymer की 4500mAh की धांसू बैटरी दी है । इस स्मार्टफोन में क्विक चार्जिंग भी सपोर्ट करता है और यूएसबी टाइप सी को सपोर्ट करता है ।

Nothing Phone 2a Specification :

CategorySpecifications
Model NameNothing Phone 2a
ProcessorMediaTek Dimensity 7200 MT6886
RAM8 GB
DisplayAMOLED with 6.7 inches (17.02 cm)
ColorsBlack, White
Rear Camera50 MP(Primary Camera) + 50 MP(Ultra-Wide Angle Camera)
Front Camera32 MP
Battery4500 mAh
Internal Memory128 GB
Network & Connectivity5G Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G
BluetoothYes, v5.3
Fingerprint SensorYes, On-screen
SensorsLight sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope

Nothing Phone 2a Launch Date in India :

नथिंग के सीईओ ने अपने ट्विटर के अकाउंट पर नए स्मार्टफोन के लांच होने पुष्टि की थी । नथिंग अपने इस स्मार्टफोन को 27 फरवरी 2024 को बर्सिलोना में लांच करेगा और इसके बाद इस स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में भी लांच करेगा । जल्द ही यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में देखने को मिल सकता है लेकिन अभी तक भारत में इसके लांच होने की तारीख नहीं बताई गयी है । इस स्मार्टफोन की पहली सेल 5 मार्च को 5PM पर फ्लिप्कार्ट पर है

Nothing Phone 2a Expected Price :

इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में लगभग 36,990 रुपये के आस – पास तक हो सकती है ।

Nothing Phone 2a Review :

Also Know : Lava Blaze Curve 5G Leak Specifications : धाँसू फीचर्स के साथ लांच होगा लावा का नया स्मार्टफोन…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india