Nothing Phone 2a बहुत ही धांसू और जबरदस्त स्मार्टफोन है जो फरवरी 2024 में लॉन्च होगा । यूजर्स को इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमंसिटी का प्रोसेसर , 50 मेगापिक्सल का कैमरा और अमोलेड डिस्प्ले के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलेगा । आज के इस ब्लॉग में हम इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानेंगे
Table of Contents
Nothing Phone 2a Processor :
नथिंग के इस नए स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7200 MT6886 का प्रोसेसर दिया गया है और यह एंड्रॉयड वर्जन 14 सपोर्ट करता है ।
Nothing Phone 2a Display :
इस स्मार्टफोन में AMOLED का 6.7 इंच का बड़ा डिस्पले साइज दिया गया है । इस स्मार्टफोन की पिक्सल डेंसिटी 394 ppi और रेजोल्यूशन 1080 x 2412 पिक्सल है । नथिंग फोन 2a में 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलेगा । इसके डिस्प्ले पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है ।
Nothing Phone 2a Camera :
इसने स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है । इसका प्राइमरी कैमरा 50MP और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा है । नथिंग के इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है ।
Nothing Phone 2a Storage :
यह 8GB/12GB रैम और 128/256 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ मार्केट में उपलब्ध होगा लेकिन इसके इंटरनल मेमोरी को एक्सपेंड नहीं किया जा सकता ।
Nothing Phone 2a Battery & Charging :
नथिंग में अपने इसने स्मार्टफोन में Li-Polymer की 4500mAh की धांसू बैटरी दी है । इस स्मार्टफोन में क्विक चार्जिंग भी सपोर्ट करता है और यूएसबी टाइप सी को सपोर्ट करता है ।
Nothing Phone 2a Specification :
Category | Specifications |
---|---|
Model Name | Nothing Phone 2a |
Processor | MediaTek Dimensity 7200 MT6886 |
RAM | 8 GB |
Display | AMOLED with 6.7 inches (17.02 cm) |
Colors | Black, White |
Rear Camera | 50 MP(Primary Camera) + 50 MP(Ultra-Wide Angle Camera) |
Front Camera | 32 MP |
Battery | 4500 mAh |
Internal Memory | 128 GB |
Network & Connectivity | 5G Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G |
Bluetooth | Yes, v5.3 |
Fingerprint Sensor | Yes, On-screen |
Sensors | Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope |
Nothing Phone 2a Launch Date in India :
नथिंग के सीईओ ने अपने ट्विटर के अकाउंट पर नए स्मार्टफोन के लांच होने पुष्टि की थी । नथिंग अपने इस स्मार्टफोन को 27 फरवरी 2024 को बर्सिलोना में लांच करेगा और इसके बाद इस स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में भी लांच करेगा । जल्द ही यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में देखने को मिल सकता है लेकिन अभी तक भारत में इसके लांच होने की तारीख नहीं बताई गयी है । इस स्मार्टफोन की पहली सेल 5 मार्च को 5PM पर फ्लिप्कार्ट पर है
Nothing Phone 2a Expected Price :
इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में लगभग 36,990 रुपये के आस – पास तक हो सकती है ।
Nothing Phone 2a Review :
Also Know : Lava Blaze Curve 5G Leak Specifications : धाँसू फीचर्स के साथ लांच होगा लावा का नया स्मार्टफोन…