Yashasvi Jaiswal : ने लगाया दोहरा शतक, इन्होने बनाये और तोड़े कई रिकार्ड्स

Yashasvi Jaiswal ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन एक और दोहरा शतक लगाया इन्होने पुरे इंग्लैंड गेंदबाजों की जमकर धुनाई की इन्होने जेम्स एंडरसन को अपने निशाने पर लिया और उन पर तीन गेंद पर लगातार तीन छक्के लगाये इन्होने अपनी इस जबरदस्त पारी से कई रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम किया

Yashasvi Jaiswal कौन हैं ?

यशसवी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) जन्म 28 दिसंबर 2001 एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं। इनका जन्म 28 दिसंबर 2001 को उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के सुरियावां में हुआ था यह बाए हांथ के सलामी बाल्लेबाज़ है यह लिस्ट ए में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाडी है यह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं इन्होने अपना पहला इंटरनेशनल टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था जहाँ पर इन्होने 171 रनों की धासूं पारी खेली थी

यह 11 वर्ष की छोटी उम्र में ही क्रिकेट खेलने के लिए मुंबई चले गये हालाँकि वहां पर इन्होने बहुत संघर्ष किया और आज इनकी यही म्हणत रंग ला रही है आज यह भारत के लिए इंटरनेशनल में धूम मचा रहे है और सभी क्रिकेट फैन्स के दिलों पर राज कर रहे हैं जयसवाल ने अपनी ज़िन्दगी में बहुत सारी समस्यानो का सामना किया है हालाँकि वह अपनी समस्या घर वालों को कभी भी नहीं बताते थे |

जयसवाल को क्रिकेट कोच ज्वाला सिंह का साथ मिला जिन्होंने इनको रहने के लिए जगह दी और इनके गुरु बन गये जयसवाल के जीवन में ऐसे भी दिन आये हैं जब यह भूखे पेट भी सोये थे जयसवाल के नाम आईपीएल में सबसे तेज 13 गेंद पर अर्धशतक बनाने का भी रिकॉर्ड है |

Yashasvi Jaiswal ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज़

  • यसस्वी ऐसे पहले भारतीय खिलाडी बन गये जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सिरीज में दो बार दोहरा शतक जमाया है .
  • यह ऐसे पहले खिलाडी हैजिन्होंने एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा 10 छक्के लगाये.
  • एक टेस्ट सिरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भी पहले भारतीय खिलाडी बन चुके है इन्होने इस टेस्ट सीरीज में अबतक 21 छक्के जड़ चुके है हालाँकि अभी इन्हें 2 टेस्ट मैच और खेलना है.
  • इसी के साथ इन्होने टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा 12 छक्के जड़ने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। 1996 में वसीम अकरम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एक टेस्ट पारी में 12 छक्के लगाने का रिकॉर्ड था । 
  • जयसवाल एक टेस्ट सीरीज में दो बार दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गये है इससे पहले यह कारनामा वीनू माकंड और विराट कोहली के नाम था |

भारत के लिए दूसरी पारी में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़

RunsPlayerAgainstVenueYear
203एमएके पटौदीइंग्लैंडदिल्ली1964
200डी सरदेसाईवेस्टइंडीजमुंबई बीएस1965
220एस गावस्करWIपोर्ट ऑफ स्पेन1971
221एस गावस्करइंग्लैंडद ओवल1979
281वीवीएस लक्ष्मणऑस्ट्रेलियाकोलकाता2001
212वसीम जाफरवेस्टइंडीजसेंट जॉन्स2006
214यशस्वी जयसवालइंग्लैंडराजकोट2024

यह भी जानें : Women Premier League 2024 : इस तारीख से शुरू हो रहा है क्रिकेट फैन्स का मिनी-फेस्टिवल…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india