Xiaomi Electric Scooter 4 Ultra : स्मार्टफोन की दुनिया में राज करने वाली कंपनी शाओमी ने अब एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाया है जो की देखने में बहुत ही खूबसूरत और यूनिक सा लग रहा है । इस स्कूटर की मदद से रात्रि में भी ट्रैवल किया जा सकता है और इसको शाओमी के एक एप्स के द्वारा सेट कर सकते हैं ।
Table of Contents
Xiaomi Electric Scooter 4 Ultra
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन लगभग 24.5 किलोग्राम है । यह 25 किलोमीटर पर घंटे की रफ्तार से भागती है । श्यओमी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 124 वाट के एडाप्टर के साथ 12000mAh की बैटरी दी गई है ।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लगभग 6.5 घंटे में चार्ज हो जाती है और लगभग 70 किलोमीटर तक चलती है । इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलने वाले की हाइट 120 सेंटीमीटर से 200 सेंटीमीटर होनी चाहिए और उम्र 16 से 50 साल तक के लिए है ।
शाओमी ने इस स्कूटर को अल्युमिनियम से बनाया है जो की इसको बेहद ही मजबूत बनाता है और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 120 किलो ग्राम तक वजन सह सकता है । इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फोल्ड करके भी रखा जा सकता है जिससे यह काम जगह में भी एडजस्ट हो जाएगा ।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Xiaomi Home/Mi Home एप्स द्वारा ट्रैक किया जा सकता है । इस स्कूटर के द्वारा रात में भी सावधानी पूर्वक ट्रैवल किया जा सकता है और इसमें लगाई गई लाइट्स को इसके एप्स द्वारा सेट किया जा सकता है ।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बहुत सारे मोड्स उपलब्ध है जिसकी मदद से इसे सावधानी पूर्वक चला सकते हैं ।
Xiaomi Electric Scooter 4 Ultra Specification
Specification | Details |
---|---|
Product Name | Xiaomi Electric Scooter 4 Ultra |
Max. Speed | 25 km/h (Pedestrian: 6 km/h; D: 20 km/h; S, S+: 25 km/h) |
Battery Life | Approx. 70 km |
Product Weight | Approx. 24.5 kg |
Rated Motor Power | 500 W |
Max. Motor Power | 940 W |
Tires | 10″ Xiaomi DuraGel Tire |
Max. Load | 120 kg |
IP Rating | IP55 |
Charging Time | Approx. 6.5 hours |
Battery Specifications | Lithium-ion battery |
Rated Capacity | 12000 mAh / 561.5 Wh |
Adapter | Max Output Power: 124 W |
Xiaomi Electric Scooter 4 Ultra Price in India :
शाओमी ने ग्लोबल मार्केट में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 999 यूरो (करीब 87,585 रुपए) में लांच किया है और भारत में भी इसकी कीमत लगभग इतनी ही हो सकती है ।
यह भी जानें : Best Smartwatch for Fitness 2024: फिटनेस के लिए सबसे अच्छी स्मार्टवॉच, जानिए पूरी लिस्ट…