Realme Note 1 Leaked : अपनी नई सीरीज के साथ रेडमी और इन्फिनिक्स को जबरदस्त टक्कर देगा रियलमी, जानिये विस्तार से…

Realme Note 1 : रियलमी अब स्मार्टफोन की दुनिया में अपनी नई सीरीज ‘Note’ लॉन्च करने वाला है । इससे पहले रियलमी का एक भी स्मार्टफोन इस सीरीज के साथ नहीं आया है और अब यह देखना है कि इस सीरीज में कितने जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे । ऐसा माना जा रहा है कि Realme Note 1 यह स्मार्टफोन इंफिनिक्स और रेडमी के नोट सीरीज को टक्कर दे सकता है ।

Realme Note 1 Information :

रियलमी के इस ने सीरीज के स्मार्टफोन की जानकारी रियलमी के सीईओ स्काईलाइन अपने ट्विटर अकाउंट पर दिया है । इन्होंने पोस्ट किया की ” कुछ बड़े के लिए तैयार हो जाओ ! मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि रियलमी बिल्कुल नई नोट सीरीज लॉन्च करने वाली है । “

Realme Note 1 Leak Specification :

अगर हम इस स्मार्टफोन के कुछ लीक हुए स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो, इस स्मार्टफोन में 67 वाट के फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 mAh की बैटरी देखने को मिलेगी । इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल+ 8 मेगापिक्सल+ 2 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेग । इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले साइज 6.6 इंच का FHD OLED का डिस्प्ले दिया गया है और इसका प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 का हो सकता है ।

ऐसा माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन रेडमी और इंफिनिक्स के नोट सीरीज को जबरदस्त टक्कर देगा ।

Realme Note 1 vs Redmi Note 13 vs Infinix Note 30 :

रियलमी कंपनी ने अभी तक इस बात की पक्की जानकारी नहीं दी है कि रियलमी नोट 1 सीरीज में कौन-कौन से वेरिएंट के साथ लॉन्च करेगा, ऐसा माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन Redmi Note 13 और Infinix Note 30 को जबरदस्त टक्कर देगा । रियलमी अपना नया स्मार्टफोन Realme 12 Pro Series को 29 जनवरी को भारत में लॉन्च करेगा ।

Also Read : Realme 12 Pro 5G Launch Date & Specification : जबरदस्त फीचर्स के साथ मार्केट में आ रहा है रियलमी का यह स्मार्टफोन…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india