Suhani Bhatnagar: आमिर खान की फिल्म दंगल में छोटी बबिता का किरदार निभाया था और इन्होने अपने इस किरदार के कारण सभी के दिलों पर राज किया था हालाँकि बहुत शॉकिंग समाचार आया है की सुहानी भटनागर अब इस दुनिया में नहीं रहीं…
Suhani Bhatnagar की क्यों हुयी मौत
एक रिपोर्ट के अनुसार ऐसा पता चला है की इनके पैर में चोट लगी थी जिसके लिए इन्होने अपना ट्रीटमेंट करवाया लेकिन कुछ दवाओं के कारण दुष्प्रभाव(साइड इफ़ेक्ट) होने लगा सुहानी का इलाज़ दिल्ली के AIIMS अस्पताल में चल रहा था और बताया जा रहा है की इनकी बॉडी में फ्लूइड जमने लगा था जिसके कारण से इनकी मौत हो गयी सुहानी का अंतिम संस्कार 17 फ़रवरी यानी आज ही फरीदाबाद में होगा
सुहानी ने दंगल फिल्म से शुरुआत की थी और इन्होने अपनी पहली फिल्म से ही ख्होब सुर्खिया बटोर ली थी लेकिन पढाई के डिस्टर्ब होने के कारण फ़िल्मी करियर से ब्रेक ले लिया था हालाँकि इन्होने कई एड्स में काम किया था बात किसी भी फिल्म में नज़र नहीं आई थी
सुहानी के इस निधन पर आमिर खान प्रोडक्शन ने भी दुःख जताया और दंगल के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने भी कहा की ‘ सुहानी का यूं दुनिया छोड़ देना बेहद शॉकिंग और दिल तोड़ने वाला है. वो बहुत खुश इंसान थीं, जिंदगी से भरी थीं. उनके परिवार को मेरी तरफ से संवेदनाएं ‘ 19 वर्ष की छोटी उम्र में ही सुहानी ने दुनिया को अलविदा कह दिया और इनके निधन ने सबको शॉक में दाल दिया है
यह भी जानें : Kaagaz 2 Release Date 2024 : सतीश कौशिक ने अपनी आखिरी फिल्म में निभाया है एक बेबस पिता का रोल…