Parivahan New Rules : अगर आप गाड़ी चलाते हो तो सावधान हो जयो नहीं तो कट सकता है, 25000 तक चलान !

अगर आप गाड़ी चालक हैं एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए यह भी और अन्य कार्यों के लिए गाड़ी चलाते हैं या आप ड्राइवरिंग का काम करते हैं तो आप सावधान हो जाइए क्योंकि Sarathi Parivahan Sewa एक नया नियम निकाला है जिसके तहत आपको 25000 तक का जुर्माना देना पड़ सकता है |इसलिए आप परिवहन के नए नियम को ध्यान से जान ले और उसके तहत आप ड्राइविंग करें जिससे आप 25000 तक के जमाने से बच सके पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट के लास्ट तक बन रहे इस पोस्ट के जरिए हम आपको परिवहन के नए नियम के बारे में बताएंगे |

Sarathi Parivahan Sewa

हर गाड़ी चालकों के लिए भारत सरकार के परिवहन विभाग की तरफ से कुछ नए नियम और कोड में बदलाव किए गए हैं जिसके तहत अगर आप बताएंगे नए नियम को नहीं फॉलो करते हैं तो आप 25000 तक के जमाने में आ सकते हैं | यहां नीचे टेबल के माध्यम से हमने उन सारे नए नियम को दर्शाया है जिसे आप देख सकते हैं |

क्र. सं.नियमनया कोडनया फाइन (राशि कोड)
1नियम हेलमेट (पिछला व्यक्ति)52791000
2बिना हेलमेट (अगला व्यक्ति)53821000
3बिना नम्बर प्लेट5288500+2000
4काला शीशा5290500+2000
5बिना सीट बेल्ट53081000
6सरकारी आदेश की अवहेलना53442000
7नो पार्किग531650+2000
8बिना लाइसेंस53325000
9नाबालिग के साथ गाड़ी का परिचालन563925000
10हल्के मोटर वाहन द्वारा ओवर स्पीडिंग56292000
11वायु प्रदूषण555810000
12खतरनाक तरीके से वाहन चलाना53365000
13गलत दिशा में चलाना / गलत टर्न/ वन वे में प्रवेश59605000
14गिलनल नहीं होना59615000
15ट्रैफिक विगनल नहीं मानना59575000
16स्टॉप लाईन से आगे बढ़ना59585000
17गाडी चलाते गये मोबाईल पर बात करना59595000
18बिना इंश्योरेंश60442000
19ट्रिपल सवारी60031000

Sarathi Parivahan Sewa : नाबालिग के साथ गाड़ी का परिचालन

अभी तक के ड्राइविंग की बात करें तो मालिक और नाबालिक लोग अच्छे से गाड़ी के ड्राइविंग करते हैं जिसके कारण नाबालिक लोग का सही से पर चालान का ज्ञान न होने के कारण उनका एक्सीडेंट बहुत ज्यादा होता था लेकिन यह सब देखते हुए परिवहन विभाग ने 5639 कोड के तहत अपने नए नियम बनाए हैं जिसके तहत अगर अब कोई नाबालिक गाड़ी के साथ परिचालन करता हुआ पकड़ा गया तो उसे 25000 तक का जुर्माना देना पड़ सकता है |

खतरनाक तरीके से वाहन चलाना

परिवहन के नए नियम के अनुसार अगर आप खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए पकड़े गए तो आप से 5336 कोडके तहत ₹5000 तक का जुर्माना देना पड़ सकता है |

गलत दिशा में चलाना / गलत टर्न/ वन वे में प्रवेश

जब आप गाड़ी चलाते हैं तो आपकी प्राथमिकता होती है कि आप अपने बाएं तरफ की साइड से हमेशा गाड़ी चलाएं लेकिन वही जब आप अपनी बाई तरफ से न होकर दाएं तरफ से गाड़ी चलाते हैं तो उसे कंडीशन में आपको 5960 कोड के तहत 5000 तक का जुर्माना देना पड़ सकता है |

गाडी चलाते गये मोबाईल पर बात करना

अगर आप गाड़ी तक चलते समय मोबाइल पर बात करते हुए पकड़े गए और अगर आप ईयर फोन से भी बात कर रहे हो तो भी नए नियम के अनुसार आपको 5000 तक का जुर्माना हो सकता है |

यह भी पढ़े :

CM Urban Fellowship Programme 2023 : के तहत पाए 30000 तक ,जाने पूरी जानकारी !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india