Realme 12x 5g : रियलमी स्मार्टफोन की दुनिया में हर दिन कुछ ना कुछ नया कर रही है और अपने एक और नए 5G स्मार्टफोन के साथ फिर एक बार तहलका मचाने के लिए तैयार है। रियलमी 12K के अंदर ही अपने इस नए 5G स्मार्टफोन को लांच करेगी। हालाँकि अभी इसके रियल कीमत की घोषणा नहीं की गयी है। आज के इस नए ब्लॉग में हम इस नए स्मार्टफोन की लांच तारीख और स्पेसीफ़िकेसन के बारे में विस्तार से जानेंगे…
Table of Contents
Realme 12x 5g Display
रियलमी के इस नए 5G स्मार्टफोन में 6.72 इंच का FHD डिस्प्ले देखने को मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट और 950 nits का ब्राइटनेस दिया गया है।
Realme 12x 5g Processor
इस स्मार्टफोन में रियलमी ने MediaTek Dimensity 6100+ का प्रोसेसर दिया है जोकि बेहद ही धासूं है। इस प्रोसेसर के साथ यह फोन गेमिंग के लिए जबरस्त होगा और हीटिंग की समस्या भी नहीं होगी।
Realme 12x 5g Battery & Charging
इसमें रियलमी ने 5000mAh की बैटरी दी है और इसके साथ ही यह 5G स्मार्टफोन 45W के SUPERVOOC चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
Realme 12x 5g Specification
रियलमी के इस नए 5G स्मार्टफोन में 50MP का AI कैमरा देखने को मिलेगा। इसमें Dual Stereo Speakers भी दिया गया है और यह एंड्राइड ने v14 को भी सपोर्ट करता है। इसकी थिकनेस 7.69 मिमी है। फोन IP54 वॉटर और डस्ट-रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आएगा। यह फोन 12GB RAM के साथ आएगा और इसको एक्सपैंड भी कर सकते हैं। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G के साथ-साथ Wi-Fi, Bluetooth, GPS, USB Type C चार्जिंग पोर्ट जैसे और भी कई धासूं फीचर्स देखने को मिलेंगे। रियलमी अपने इस नए 5G स्मार्टफोन में एक नया और धासूं फीचर्स Air Gesture ला रहा है जिसकी मदद से आप बिना टच करे ही फोन को चला सकेंगे।
Realme 12x 5g Launch Date & Price
रियलमी की ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार यह स्मार्टफोन 2 अप्रैल को 12PM पर लांच होगा। इस स्मार्टफोन को फ्लिप्कार्ट और रियलमी की ऑफिसियल वेबसाइट पर से खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन की कीमत के बारे में रियलमी ने अभी तक कुछ भी नहीं कहाँ है लेकिन इस स्मार्टफोन की कीमत 12 हज़ार के अंदर ही होगी।
Realme 12x 5G Review
Also Read : SpyLoan: गूगल ने प्ले स्टोर से हटाए 18 ऐप्स आप भी फोन से तुरंत करंट डिलीट वरना बाद में पछताएंगे !
BharatGPT देगा ChatGPT को जबरदस्त टक्कर,आकाश अम्बानी IIT Bombay के साथ बना रहे है इंडियन ChatGPT…