Maidaan Release Date & Final Trailer 2024 : मैदान का फाइनल ट्रेलर हुआ जारी, फुटबाल की कोच की भूमिका निभाते हुए नज़र आयेंगे सिंघम के अजय देवगन…

Maidaan Release Date : यह बॉलीवुड की बायोग्राफिकल स्पोर्ट ड्रामा फिल्म है और इसके डायरेक्टर अमित शर्मा और प्रोडूसर बोनी कपूर, आकाश चावला, अरुनावा जॉय सेनगुप्ता और जी स्टूडियो है। इस फिल्म में लीड रोल में बॉलीवुड के मशहूर और जबरदस्त अभिनेता अजय देवगन जी नज़र आयेंगे। इस फिल्म का फाइनल ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जिसको देखने के बाद फैन्स इस फिल्म को सिनेमाघर में देखने के लिए काफ़ी उत्साहित हैं और इसके रिलीज होने का इंतज़ार कर रहे हैं। आज के इस ब्लॉग में हम इस फिल्म के बारे में विस्तार से जानेंगे…

Maidaan Release Date

Maidaan Story

इस फिल्म के ट्रेलर के अनुसार इस फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है की इसमें भारतीय फूटबाल के गोल्डन समय को दिखाया गया है। इस फिल्म में साल 1952 से 1962 के दौर को दिखलाया गया है। जब उस समय के कोच सैयद अब्दुल रहीम कैसे संघर्ष करते हुए भारतीय फूटबाल का एक तरह से उदय करते है और इनके कोच के टाइम में भारत ने कई गोल्ड भी जीते थे।

Maidaan

इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है की किस तरह से अजय देवगन खिलाडियों का चयन करते हैं और उन पर अपनी ज़िन्दगी का दावं भी खेलते है। अजय को कई लोगों के ताने भी सुनने पड़ते है और अजय यह भी कहते हैं की यह कभी भी किसी टीम को कोच नहीं करेंगे अगर यह टीम अच्छी नही शाबित होगी। इस फिल्म का ट्रेलर काफ़ी जबरदस्त है और फ़िल्मी फैन्स बेसब्री से इंतज़ार भी कर रहे हैं।

Maidaan Cast

इस फिल्म में लीड रोल में अजय देवगन और प्रियमणि नज़र आयेंगे। अजय एक भारतीय फूटबाल कोच रहीम साब की भूमिका निभाते हुए और नज़र आयेंगे और प्रियमणि इनकी पत्नीं की भूमिका निभा रही है।

Actor NameRole
Ajay Devgn Syed Abdul Rahim alias Rahim Saab
PriyamaniRuna, Syed Abdul Rahim’s wife
Gajraj Rao Parbhu Ghosh
Nitanshi Goel
Bhavesh Lohar
Sunny Yadav
Allan Bazil Monteiro
Maxx TaylorAustralian Football Player (as Jesse Austin)
Toplica Milan DunjicYugoslavian Football Player
Amartya RayChuni Goswami
Raphael JoseD. Ethiraj
Sammy Jonas HeaneyPapparatzi
source:imdb

Maidaan Final Trailer

Maidaan Trailer

Maidaan Release Date

इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसको देखने के बाद फैन्स इस फिल्म को देखने के लिए काफ़ी उत्तेजित हैं। स्पोर्ट पर आधारित अजय देवगन की यह फिल्म ईद के मौके पर यानी 10 अप्रैल 2024 को अलग-अलग भाषाओं में रिलीज की जायेगी। इस फिल्म में म्यूजिक A.R. Rahman द्वारा दिया गया है।

Also Know : Deadpool and Wolverine Release Date 2024 : जुलाई में रिलीज़ होगी डेडपूल का अगला सीक्वल साथ नज़र आयेंगे वॉल्वरिन…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india