OnePlus Watch 2 : वनप्लस स्मार्टफोन की दुनिया में राज करने वाली कंपनी है जिसके करोड़ों फैन्स हैं । स्मार्टफोन के अलावा वनप्लस अपने ब्लूटूथ और एअर्बड्स के लिए भी फेमस है और अब यह कंपनी स्मार्टवाच में भी धूम मचा रही है। वनप्लस अपना एक नया स्मार्टवाच लांच करने जा रहा है। जिसमे कई नए फीचर्स भी दिए गये हैं।
Table of Contents
OnePlus Watch 2 Specification :
एक रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है की इसमें 1.43 इंच का AMOLED का डिस्प्ले और Snapdragon W5 Gen1 का प्रोसेसर दिया है। जोकि इस स्मार्टवाच को और भी धासूं बनता है। इस स्मार्टवाच में IP68 की रेटिंग भी देखने को मिलेगी।
OnePlus Watch 2 Launch Date in India :
वनप्लस की ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार यह फोन 26 फरवरी को रात के 8:30 बजे लांच होगा। यह स्मार्टवाच वनप्लस की ऑफिसियल वेबसाइट और अमेज़न पर उपलब्ध होगा। हालाँकि अमेज़न ने इसके लिए एक लैंडिंग पेज भी बनाया है जहाँ पर उन्होंने इसके लांच होने की तारीख और समय को बताया गया है। अगर आप इस स्मार्टवाच को आप वनप्लस के स्टोर से खरीदते हैं तो यह 3 दिन में ही डिलीवर हो जायेगा।
Say hi to OnePlus Watch 2! Your first official look at this new smartwatch is here.
— Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) February 20, 2024
– Stainless Steel
– Sapphire crystal watch face
– Black steel & Radiant steel colours
🇮🇳 Indian consumers can pre-reserve the Watch 2 starting Feb 20th for Rs. 99 for ₹1K off & free Buds Z2! pic.twitter.com/cFh0YS8Abl
OnePlus Watch 2 के साथ पाएं ये धासूं ऑफर
इसके लांच होने के समय ओनेप्लास इस स्मार्टवाच के खरीदने पर कई जबरदस्त ऑफर दे रहा है। इस स्मार्टवाच को मात्र 99 रुपये में ही प्री-रिजर्व कर सकते हैं और इसके साथ ही गारंटी है की 1000 रुए की छूट भी मिलेगी। इस स्मार्टवाच को खरीदने पर एक Bullets Wireless Z2 ANC का ब्लूटूथ फ्री में मिलेगा। हालाँकि इन सभी ऑफर के लिए कुछ टर्म्स & कंडीशन भी हैं।
Also Read : Best Smartwatch for Fitness 2024: फिटनेस के लिए सबसे अच्छी स्मार्टवॉच, जानिए पूरी लिस्ट…