Ind vs Afg 3rd T20 : पहले दो T20 मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी, भारतीय टीम तीसरे T20 मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफ़गानिस्तान के सामने 212 रनों का लक्ष्य खड़ा किया । जवाब में अफगानिस्तान ने भी 212 रन बनाये और मच टाई रहा । इस मैच में दो सुपर ओवर खेला गया जिसमे भारत ने 10 रन से बिजयी हुआ ।
तीसरे T20 मैच के प्लेयर ऑफ़ थे मैच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को दिया गया ।
भारत ने तीन T20 मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया । इस T20 सीरीज का प्लेयर ऑफ़ थे सीरीज भारतीय बल्लेबाज़ शिवम् दुबे को मिला ।
Table of Contents
Ind vs Afg 3rd T20 Toss :
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरे T20 मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया ।
Ind vs Afg 3rd T20 Playing-XI :
भारतीय टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सेमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार ।
अफगानिस्तान टीम :
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत,शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम सैफी, फरीद अहमद मालिक।
Ind vs Afg 3rd T20 Highlight :
भारतीय टीम की पारी :
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही बेकार रही और टीम के 18 रन के स्कोर पर ही यशस्वी जयसवाल को फरीद अहमद ने नबी के हांथों कैच आउट कराकर पवेलियन की ओर भेज दिया । यशस्वी के आउट होने की अगली ही गेंद पर विराट कोहली भी बिना खाता खोले आउट हो गये । कोहली के बाद शिवम् दुबे और संजू सेमसन भी पवेलियन की ओर चल पड़े और टीम का स्कोर 22/4 रन पर हो गया था ।
इसके बाद पारी की पूरी जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा के उपर आ गयी और इनका साथ देने रिंकू सिंह मैदान पर आये । इन दोनों ने अफगानी गेंदबाजों की खूब जमकर खबर ली और टीम का स्कोर 200 के पार पहुँचाया । रोहित शर्मा ने 69 गेंद पर 121 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली, इन्होने अपनी इस पारी में 11 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के जड़े ।
रिंकू ने 39 गेंदों पर 2 चौके और 6 छक्के की मदद से 69 रनों की तेजतर्रार पारी खेली और अपने कप्तान रोहित शर्मा का बखूबी साथ निभाया । इन दोनों ने पारी के अंतिम (20th) ओवर में मिलकर 5 छक्के और 1 चौका लगाया और 36 रन बनाये ।
अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट फरीद अहमद ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिया । फरीद के अलावा अजमातुल्लाह को 1 विकेट मिला ।
अफगानिस्तान टीम की पारी :
212 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफानिस्तान की शुरुआत बहुत अच्छी रही और इब्राहीम ज़दरान और रह्मनुल्लाह गुरबाज ने पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की । इन दोनों ने अपनी टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली , इब्राहीम ने 41 गेंद पर 50 रन और गुरबाज ने 32 गेंद पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली । इस साझेदारी का अंत कुलदीप ने गुरबाज को आउट करके किया ।
गुरबाज के आउट होने के तुरंत देर बाद ही वाशिंगटन सुन्दर ने इब्राहीम और ओमार्जई को पवेलियन की तरफ भेज दिया । मोहम्मद नबी और गुलाब्दीन नेइब ने अफानिस्तान को जीत की दहलीज़ तक ले गये, लेकिन अंत में मैच टाई रहा मोहम्मद नबी ने 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 16 गेंद पर 34 रन बनाये और गुल्बदीन नैब ने नाबाद 23 गेंदों पर 55 रनों की नाबाद पारी खेली, इन्होने अपनी इस पारी में 4 चौके और 4 छक्के लगाये ।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट वाशिंगटन ने 3 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिया । आवेश खान और कुलदीप को 1-1 विकेट मिला ।
Ind vs Afg 3rd T20 1st Super Over :
पहले सुपर ओवर में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 16 रन बनाये । ओवर की पहली ही गेंद पर गुलाब्दीन रन आउट हो गये और इसके बाद गुरबाज ने 1 चौका और नबी ने 1 छक्का लगाया । भारत के सामने जीत के लिए 17 रनों का लक्ष्य मिला ।
भारत की तरफ से रोहित और यसस्वी बल्लेबाज़ी करने आये और रोहित ने इस ओवर में 2 छक्का लगाया लेकिन फिर भी अपनी टीम की जीत नहीं दिला पाए । लास्ट गेंद पर भारत को 2 रन चाहिए थे लेकिन अजमातुल्लाह ओमार्जई ने सिर्फ 1 रन ही दिया । जिसके करन से एक और सुपर ओवर खेला गया ।
Ind vs Afg 3rd T20 2nd Super Over :
दुसरे सुपर ओवर में पहले भारत ने बल्लेबाज़ी की और अफगानिस्तान के सामने 11 रनों का लक्ष्य रखा । इस ओवर की पहले गेंद पर रोहित ने छक्का और दूसरी गेंद पर चौका लगाया । तीसरी गेंद पर सर्फ 1 रन ही आया और इसके बाद चौथी गेंद पर रिंकू के पास स्ट्राइक थी लेकिन फरीद ने गुरबाज के हांथों कैच करवा कर पवेलियन की ओर भेज दिया । पांचवी गेंद पर रोहित शर्मा को गुरबाज ने रन आउट कर दिया ।
इस बार अफगानिस्तान की तरफ से नबी और गुराब्ज़ बल्लेबाज़ी करने आये और भारत की तरफ से गेंदबाजी का जिम्मा रवि बिश्नोई के पास था जिनोहने पहली ही गेंद पर नबी को रिंकू के हांथो कैच करवाकर आउट किया । दूसरी गेंद पर सिर्फ 1 रन ही मिला और तीसरी गेंद पर रवि ने गुरबाज को फिर से रिंकू के हांथो कैच करवाकर भारत को 10 रनों से जीत दिलाई ।
भारत आज तक सुपर ओवर खेलते हुए 1 भी मैच नही हारा है ।
Rohit Became 1st Batsman :
रोहित शर्मा ने T20 में अपना पांचवां शतक लगाया और ऐसा करने वाले यह पहले बल्लेबाज़ बन गये ।
Also Read : Ind vs Afg 1st T20 Highlight : पहले T20 मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से परास्त किया…