All India Rank फिल्म बॉलीवुड की एक विद्यार्थी के जीवन पर आधारित एक ड्रामा फिल्म है जो आईआईटी की प्रवेश परीक्षा के लिए अपने घर से दूर जाता है । इस फिल्म में इस विद्यार्थी के पूरी प्री स्कूल के संघर्ष को दिखाया गया है । ‘हम कागज नहीं दिखाएंगे‘ जैसी कविता से प्रसिद्ध होने वाले वरुण ग्रोवर इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं ।
Table of Contents
All India Rank Director
इस फिल्म के डायरेक्टर वरुण ग्रोवर हैं जो निर्देशक के तौर पर नयी शुरुआत कर रहे हैं । वरुण की एक बहुत ही प्रसिद्ध कविता ‘हम कागज नहीं दिखायेंगे ‘ है जिससे इन्होने अपनी अलग पहचान बनायीं । वरुण ने आज तक जो भी लिखा है वो हित हुआ ही है जैसे ‘सीक्रेट गेम्स’ और मसान जैसी फिल्मों में भी लिख चुके है । वरुण ग्रोवर इस फिल्म को निर्देशित करने के अलावा इसमें लिखा भी है ।
All India Rank Short Story
इस फिल्म में 17 वर्षीय विवेक के जीवन पर आधारित एक ड्रामा फिल्म है जिसमें विवेक के कठिन आईआईटी प्रवेश परीक्षा के बारे में दिखाया गया है । इस फिल्म में कई मजेदार बातें भी हुई है जिसको देखकर किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं की कठिनाइयों से गुजरने वाले विद्यार्थियों को बहुत पसंद आएगी । ऑल इंडिया रैंक में दिखाया गया है कि विवेक आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए अपने घर से दूर एक प्री स्कूल में जाता है । इस फिल्म में सपनों की खोज और रिश्तो के अहमियत को बहुत ही अच्छे तरीके से दर्शाया गया है ।
All India Rank Cast
वरुण ग्रोवर कि इस पहली फिल्म में शशि भूषण, बोधिसत्व शर्मा, समता सुदीक्षा, गीता अग्रवाल और शिव चढ़ा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे ।
Name | Character Name |
---|---|
Shashi Bhushan | |
Sheeba Chaddha | |
Kailash Gowthaman | Rahul Reddy |
Ayush Pandey | Rinku Yadav |
Bodhisattva Sharma | |
Geeta Agrawal Sharma | |
Geeta Agarwal | (as Geeta Agarwal) |
Vidit Singh | Ishaan |
Samta Sudiksha |
All India Rank Trailer
All India Rank Release Date
‘ऑल इंडिया रैंक’ 23 फरवरी को भारतीय सिनेमा घरों में नजर आएगी । इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फिल्मी फैंस , इस फिल्म का बेहद ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ।