12th Fail Movie Rating : अब तक की सबसे ज्यादा IMDb रेटिंग वाली यह फिल्म हर दर्शक की पसंद बन चुकी है..!

12th Fail : यह बॉलीवुड की एक बायोग्राफीकल मूवी है जिसमें एक आईपीएस ऑफिसर के प्रेम और जीवन के बारे में दिखाया गया है । इस फिल्म के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा जी हैं । यह मूवी अक्टूबर 2023 को सिनेमाघर में रिलीज की गई थी । इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया है । यह मूवी फिल्मी फैंस को बहुत ही पसंद आई ।

Where you can watch 12th Fail Movie :

12th फेल मूवी को आप disney+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं । इस फिल्म का रनटाइम 146 मिनट है । इस फिल्म का बजट 20 करोड रुपए है और इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर लगभग 66.58 crore से भी ज्यादा की कमाई कर ली है ।

12th Fail Cast :

12th फेल मूवी में लीड रोल में विक्रांत मस्से और मेधा शंकर है । इस मूवी में विक्रांत ने मनोज कुमार शर्मा और मेधा ने श्रद्धा जोशी का रोल बखूबी तरह से निभाया है । इन दोनों ने इस फिल्म में बहुत ही जबरदस्त अभिनय किया है जिसके कारण यह मूवी हिट साबित हो गई । इन दोनों के अलावा इस फिल्म में कई और अभिनेता भी नजर आए हैं । इस फिल्म में यूपीएससी के जाने-माने अध्यापक विकास दिव्यकीर्ति भी नजर आए हैं । इस फिल्म में और भी कई रियल लाइफ के यूपीएससी एस्पायरेंट्स ने अभिनय किया है ।

Character NameActor/Actress
Manoj Kumar SharmaVikrant Massey
Shraddha JoshiMedha Shankar
Pritam PandeyAnant V Joshi
Gauri BhaiyaAnshumaan Pushkar
DSP Dushyant SinghPriyanshu Chatterjee
Pushpa Sharma (Manoj’s mother)Geeta Aggarwal Sharma
Ramveer Sharma (Manoj’s father)Harish Khanna
Manoj’s grandmotherSarita Joshi
NavalSanjay Bishnoi
Vikas DivyakirtiHimself
SundarVijay Kumar Dogra
Rajini Sharma (Manoj’s younger sister)Perry Chhabra
Shraddha’s fatherNeeraj Kalra
Mr. SolankiDarius Chinoy
TanyaRadhika Joshi
Kishan (Shraddha’s house servant)Fasi Khan
Mr. Mehta (Manoj’s UPSC interviewer)Rahul Dev Shetty
wikipedia

12th Fail Story :

यह मूवी आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा के रियल लाइफ पर आधारित है । मनोज कुमार शर्मा एक क्लर्क के बेटे थे जिनका जन्म चंबल में हुआ था । इनके पिताजी बेहद ही ईमानदार व्यक्ति थे जिनको एक करप्ट ऑफीसर घोषित करके सस्पेंड कर दिया गया था और इन्होंने इसके लिए कई कानूनी ( हाई कोर्ट ) लड़ाई लड़ी पर सफल नहीं हुए । इस मूवी में मनोज कुमार शर्मा को ट्वेल्थ के एग्जाम में चीटिंग करते हुए दिखाया गया है लेकिन डीएसपी दुष्यंत सिंह ने स्कूल में चीटिंग रोक दी और जिसके कारण से स्कूल के सभी विद्यार्थी फेल हो गए ।

दुष्यंत सिंह ने ही मनोज को यह सिखाया की चीटिंग करना बंद कर दो और उनके जैसा एक ऑफिसर बन जाओ । रेलवे स्टेशन पर मनोज कुमार शर्मा की मुलाकात प्रीतम पांडे से होती है और प्रीतम ने ही मनोज को यूपीएससी के लिए दिल्ली लिवाकर जाते हैं । वहां पर उनकी मुलाकात गौरी भैया से होती है जिन्होंने इन्हें रहने के लिए और पढ़ने के लिए जगह दी । जब मनोज कोचिंग के लिए एक कोचिंग इंस्टिट्यूट में जाते हैं तो उनकी मुलाकात श्रद्धा जोशी से होती है और इन्हें श्रद्धा से प्यार हो जाता है ।

मनोज कुमार ने पढ़ाई के लिए बहुत सारी तकलीफे सहन की है जैसे इन्होने आटा चक्की में काम करते हुए भी जमकर पढ़ाई की लेकिन इन्होंने उस दौरान आईपीएस ऑफिसर नहीं बन पाए । क्रोधित होकर गौरी भैया मनोज कुमार को अपने घर ले आते हैं और इन्हें पढ़ाई पर फोकस करने के लिए कहते हैं । और फाइनली मनोज मेंस एग्जाम क्लियर कर लेते हैं लेकिन श्रद्धा अपना यूकेपीएससी एग्जाम क्लियर करके एक डिप्टी कलेक्टर बन जाती हैं ।

वहीं दूसरी तरफ प्रीतम पांडे जी फेल हो जाते हैं और इन्होंने श्रद्धा के पिताजी से यह कह दिया था कि श्रद्धा मनोज के साथ सोती है और इस बात से मनोज कुमार बहुत गुस्सा हो जाते हैं । मनोज कुमार, प्रीतम को यह सलाह देते हैं कि वह अपने पापा से बात करें कि वह एक रिपोर्टर बनना चाहते हैं । जब मनोज कुमार एक आईपीएस ऑफिसर बन जाते हैं तब यह डीएसपी दुष्यंत सिंह से मिलने जाते हैं और उन्हें शुक्रिया कहते हैं । मनोज और श्रद्धा बाद में शादी कर लेते हैं और प्रीतम एक न्यूज़ रिपोर्टर बन जाते हैं ।

12th Fail Trailer :

12th Fail Song :

इस मूवी के म्यूजिक को शांतनु मैत्री ने कंपोज किया है । इस फिल्म के गानो को श्रेया घोषाल, रफ्तार, विनोद चोपड़ा, और इस मूवी में लीड रोल में अभिनय करने वाली मेधा शंकर ने गया है ।

No.TitleSinger(s)
1.Bolo NaShaan, Shreya Ghoshal
2.RestartSwanand Kirkire, Shaan, Vidhu Vinod Chopra, Shantanu Moitra
3.Restart” (Rap)Raftaar
4.“Restart” (Rap ‘N’ Folk)Swanand Kirkire, Shaan, Vidhu Vinod Chopra, Shantanu Moitra, Raftaar
5.Bolo Na” (Film Version)Medha Shankar
All songs of 12th fail movie

12th Fail Release & Budget :

इस मूवी का टीचर 10 अगस्त 2023 को और ट्रेलर को 3 अक्टूबर 2023 को रिलीज किया गया था । यह फिल्म 27 अक्टूबर 2023 को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज की गयी थी और हिंदी भाषा में इस फिल्म की सफलता को देखकर इस फिल्म के मेर्क्स ने तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में भी तीन नवंबर 2023 को रिलीज कर दिया ।

12th Fail IMDB Rating :

आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस ऑफीसर श्रद्धा जोशी के जीवन पर आधारित यह फिल्म लोगों को बहुत ही पसंद आई । इसी कारण से इस फिल्म का आईएमडीबी पर रेटिंग 9.2/10 है जो कि आज तक के इतिहास में किसी भी बॉलीवुड मूवी को इतनी रेटिंग नहीं मिली है ।

Also Read : Crakk – Jeethegaa Toh Jiyegaa 2024: इस दिन रिलीज हो रही है बॉलीवुड की यह एक्शन मूवी… 

Saindhav Release Date 2024: मकर संक्रांति के दिन आ रही है Venkatesh Daggubati की फिल्म सैंधव !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india