Crakk : यह एक बॉलीवुड की स्पोर्ट-एक्शन मूवी है, इसके डायरेक्टर आदित्य दत्त और प्रोड्यूसर विद्युत जामवाल है और इस मूवी में विद्युत जामवाल लीड रोल में नजर आएंगे । विद्युत जामवाल के एक्शन के दीवाने इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । यह मूवी फरवरी 2024 में रिलीज होगी ।
Table of Contents
Crakk Movie :
इस मूवी में मुंबई एक व्यक्ति के स्लम एरिया से खतरनाक दुनिया की यात्रा के बारे में दिखाया गया है । इस मूवी के टीजर में विद्युत जामवाल एक खतरनाक डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं, इस गेम का सिर्फ एक रूल है, जो जीतेगा वह जिएगा । इस फिल्म में जहां विद्युत जामवाल लीड रोल में नजर आएंगे वहीं दूसरी तरफ इस मूवी में विलेन का रोल अर्जुन रामपाल करते हुए नजर आएंगे ।
इस मूवी में नोरा फतेही भी नजर आएंगी । नोरा फतेही से पहले इस फिल्म की लीड रोल अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस थी लेकिन कुछ कारण की वजह से वह फिल्म से बाहर हो गई ।
Crakk Movie Release Date :
Crakk मूवी 23 फरवरी 2024 को रिलीज की जाएगी । इस मूवी में फिल्मी फैंस को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा ।
Crakk Movie Cast :
इस मूवी के लीड रोल में अपने स्टंट के लिए जाने वाले विद्युत जामवाल लीड रोल में नजर आएंगे । इस मूवी में विद्युत जबरदस्त एक्शन और स्टंट करते हुए नजर आएंगे और इन्होंने इस मूवी के टीजर में जबरदस्त साइकलिंग करते हुए नजर आ रहे हैं । विद्युत जामवाल ने मार्शल आर्ट भी सीखा है और इन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया है । उनकी कुछ जबरदस्त एक्शन वाली फिल्में जैसे फोर्स, बुलेट राजा, कमांडो, बादशाहो, जंगली, कमांडो 2, कमांडो 3, खुदा हाफिज, सनक और खुदा हाफिज चैप्टर-2 अग्नि परीक्षा है ।
विद्युत के अलावा इस फिल्म में नोरा फतेही, एमी जैक्सन और अर्जुन रामपाल नजर आएंगे । इस मूवी के टीजर में अर्जुन रामपाल भी नजर आएंगे और यह बेहद ही खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं ।
Name | Role |
---|---|
Amy Jackson | |
Vidyut Jammwal | |
Nora Fatehi | |
Arjun Rampal | |
Ankit Mohan | |
Aarash Shah | Sports commentator |
Cyrille Mansuy | Founder |
Tomasz Drankowski | Bodyguard |
Crakk Movie Teaser :
इस टीजर में विद्युत जामवाल ने कई जबरदस्त एक्शन और दुश्मनों के साथ जबरदस्त फाइटिंग भी की है । इस टीजर में यह बोल रहे हैं कि जिंदगी तो साला सबके साथ ही खेलती है, लेकिन असली प्लेयर वही है जो जिंदगी के साथ खेले, डर नहीं डेरिंग से खेलता हूं और दिमाग से थोड़ा क्रैक हूं । इनका यह टीजर फैंस को बेहद ही पसंद आ रहा है ।
Crakk Movie Trailer :
Crakk Movie budget :
विद्युत जामवाल के इस फिल्म का बजट 50 करोड रुपए बताया जा रहा है ।
यह भी पढ़े :
- Operation Valentine 2024: प्रेम दिवस के दिन आ रही है धमाकेदार फिल्म !
- The Legend of Hanuman Release Date 2024 of Season-3 : रामायण की सुन्दर गाथा
- Indian Police Force Release Date 2024 : जनवरी 2024 में रिलीज होगी रोहित शेट्टी की धांसू वेब सीरीज…
- Guntur Kaaram Movie Release Date 2024 : जनवरी में रिलीज होगी महेश बाबू की यह धांसू फिल्म…
- Kalki 2898 AD Release Date 2024 : जनवरी 2024 में रिलीज होगी प्रभास की प्रोजेक्ट-के..!