Crakk – Jeethegaa Toh Jiyegaa 2024: इस दिन रिलीज हो रही है बॉलीवुड की यह धासूं एक्शन मूवी…

Crakk : यह एक बॉलीवुड की स्पोर्ट-एक्शन मूवी है, इसके डायरेक्टर आदित्य दत्त और प्रोड्यूसर विद्युत जामवाल है और इस मूवी में विद्युत जामवाल लीड रोल में नजर आएंगे । विद्युत जामवाल के एक्शन के दीवाने इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । यह मूवी फरवरी 2024 में रिलीज होगी ।

Crakk Movie :

इस मूवी में मुंबई एक व्यक्ति के स्लम एरिया से खतरनाक दुनिया की यात्रा के बारे में दिखाया गया है । इस मूवी के टीजर में विद्युत जामवाल एक खतरनाक डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं, इस गेम का सिर्फ एक रूल है, जो जीतेगा वह जिएगा । इस फिल्म में जहां विद्युत जामवाल लीड रोल में नजर आएंगे वहीं दूसरी तरफ इस मूवी में विलेन का रोल अर्जुन रामपाल करते हुए नजर आएंगे ।

इस मूवी में नोरा फतेही भी नजर आएंगी । नोरा फतेही से पहले इस फिल्म की लीड रोल अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस थी लेकिन कुछ कारण की वजह से वह फिल्म से बाहर हो गई ।

Crakk Movie Release Date :

Crakk मूवी 23 फरवरी 2024 को रिलीज की जाएगी । इस मूवी में फिल्मी फैंस को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा ।

Crakk Movie Cast :

इस मूवी के लीड रोल में अपने स्टंट के लिए जाने वाले विद्युत जामवाल लीड रोल में नजर आएंगे । इस मूवी में विद्युत जबरदस्त एक्शन और स्टंट करते हुए नजर आएंगे और इन्होंने इस मूवी के टीजर में जबरदस्त साइकलिंग करते हुए नजर आ रहे हैं । विद्युत जामवाल ने मार्शल आर्ट भी सीखा है और इन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया है । उनकी कुछ जबरदस्त एक्शन वाली फिल्में जैसे फोर्स, बुलेट राजा, कमांडो, बादशाहो, जंगली, कमांडो 2, कमांडो 3, खुदा हाफिज, सनक और खुदा हाफिज चैप्टर-2 अग्नि परीक्षा है ।

विद्युत के अलावा इस फिल्म में नोरा फतेही, एमी जैक्सन और अर्जुन रामपाल नजर आएंगे । इस मूवी के टीजर में अर्जुन रामपाल भी नजर आएंगे और यह बेहद ही खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं ।

NameRole
Amy Jackson
Vidyut Jammwal
Nora Fatehi
Arjun Rampal
Ankit Mohan
Aarash ShahSports commentator
Cyrille MansuyFounder
Tomasz DrankowskiBodyguard

Crakk Movie Teaser :

इस टीजर में विद्युत जामवाल ने कई जबरदस्त एक्शन और दुश्मनों के साथ जबरदस्त फाइटिंग भी की है । इस टीजर में यह बोल रहे हैं कि जिंदगी तो साला सबके साथ ही खेलती है, लेकिन असली प्लेयर वही है जो जिंदगी के साथ खेले, डर नहीं डेरिंग से खेलता हूं और दिमाग से थोड़ा क्रैक हूं । इनका यह टीजर फैंस को बेहद ही पसंद आ रहा है ।

Crakk Movie Trailer :

Crakk Movie budget :

विद्युत जामवाल के इस फिल्म का बजट 50 करोड रुपए बताया जा रहा है ।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india