Section 108 फिल्म एक क्राइम-थ्रिलर फिल्म हैं, जिसके डायरेक्टर रासिख खान जी हैं । यह फिल्म फरवरी 2024 में रिलीज़ की जायेगी । आज के इस ब्लॉग में हम इस फिल्म के बारे में विस्तार से जानेंगे…
Table of Contents
Section 108 Cast :
इस फिल्म में लीड रोल में बॉलीवुड के एक्टिंग के भगवान नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ तमिल और तेलगु फिल्मों में काम करने वाली रेगिना कैसांद्रा नज़र आएँगी ।
इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन एक वकील का किरदार निभा रहा हैं और यह एक रोचक केस को हैंडल करेंगे । इस फिल्म में और भी एक्टर अभिनय करते हुए नज़र आयेंगे जैसे :
Actor/Actress | Role |
---|---|
Nawazuddin Siddiqui | Advocate Tahoor Khan |
Regina Cassandra | Shikha Saxena |
Aasif Khan | |
Saharsh Kumar Shukla | |
Lovekkush Kundu | Farmer (credit only) |
Saanand Verma | |
Rumi Khan | |
Alisshaa Ohri |
Section 108 Story :
टीजर के अनुसार नवाज़ुद्दीन जी वकील ताहूर खान का रोल निभा रहे हैं जिनके पास सनराइज इंश्योरेंस का प्रतिनिधित्व करने वाली रेगिना कैसांद्रा यानी शिखा सक्सेना एक अरबपति का केस लेकर आती हैं और उनसे मदद मांगती हैं की वह इस केस की तहकीकात करें । जिसको अगर कोर्ट मरा हुआ घोषित कर देगा तो और फिर उसकी कंपनी को भारी रकम देना होगा ।
Section 108 Release Date :
इस फिल्म के टीजर के अनुसार यह फिल्म 2 फरवरी 2024 को भारतीय सिनेमाघरों में धूम मचाएगी । टीजर को देखकर फ़िल्मी फैन्स का रिस्पांस बहुत ही बढ़िया है और ऐसा मानना है की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है ।
Section 108 Teaser :
इस फिल्म का टीजर 27 अगस्त 2023 को ही टी-सीरीज पर रिलीज़ किया गया था, जिसका रिस्पांस काफ़ी बढ़िया आया है ।
Section 108 Budget :
एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपये बताया जा रहा है ।
Also Read : Article 370 Release Date 2024 : ख़ुफ़िया ऑफिसर का रोल निभाते हुए नज़र आएँगी यामी गौतम…