Operation Valentine Movie : ऑपरेशन वैलेंटाइन भारत की एक ऐसी फिल्म है जो सच्ची घटना को प्रेरित करती है और इस फिल्म के रिलीज हुए ट्रेलर में पुलवामा अटैक को भी दिखाया गया है । जिसका बदला लेने के लिए एयरफोर्स के जवानों ने “ऑपरेशन वैलेंटाइन” मिशन चलाया था। इस फिल्म में वरुण तेज मुख्य भूमिका में नज़र आयेंगे ।
Table of Contents
Operation Valentine Movie Story :
इस फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है जिसमे लीड रोल में वरुण तेज एक एयरफोर्स ऑफिसर अर्जुन देव का किरदार निभा रहे है। ट्रेलर 14 फ़रवरी 2019 की घटना की याद दिलाता है जब भारत ने अपने 40 जवान को एक आतंकी हमले में खो दिया था। इसके बाद इस हमले का जवाब देने के लिए “ऑपरेशन वैलेंटाइन” की सुरुआत होती है। जिसमे भारतीय एयरफोर्स के सैनिको ने पकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की थी। इस फिल्म के ट्रेलर में वरुण तेज ने जबरदस्त अभिनय किया है ।
इस ट्रेलर में कई गूजबम्प्स वाले मोमेंट भी है जैसे की सोनल रूद्र से कहती है कि “रूद्र तुम्हे जो करना है करो but do not let those bastards into my country” । ट्रेलर के बाद फैन्स का ऐसा मानना है की यह कमाई में फाइटर को भी पीछे छोड़ देगी ।
Operation Valentine Movie Cast :
इस फिल्म में लीड रोल में वरुण तेज और मानुषी छिल्लर की जोड़ी देखने को मिलेगी। वरुण एयरफोर्स पायलट अर्जुन “रूद्र” देव का किरदार और मानुषी इनकी प्रेमिका यानी सोनल का किरदार निभा रही है । इन दोनों के अलावा इस फिल्म में और भी कई अभिनेता अभिनय करते हुए नज़र आयेंगे।
Character | Actor/Actress |
---|---|
Varun Tej | Arjun “Rudra” Dev |
Manushi Chhillar | Sonal |
Navdeep | Wing Commander Kabir |
Ruhani Sharma | Tanya Sharma |
Mir Sarwar |
यह भी देखें : Hari Hara Veera Mallu 2024 : पहली बार इस फिल्म में दिखेगी साउथ के सुपरस्टार और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता की जुगलबंदी…..
Operation Valentine Movie Trailer :
Operation Valentine Movie Release Date :
वरुण तेज की यह फिल्म को रिलीज करने के लिए कई तारीख रखी गयी । लेकिन अभी तक यह फिल्म रिलीज नही की गयी है। लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज date की घोषणा कर दी गयी है और अब यह फिल्म सिनेमाघरों में 1 मार्च को दस्तक देगी और इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद फैन्स का ऐसा मानना है यह फिल्म सिनेमाघरों में खूब धूम मचाएगी ।
Operation Valentine Movie सलमान खान ने भी दी बधाई
सलमान ने अपने ट्विटर के ऑफिसियल अकाउंट पर इस फिल्म के रिलीज होने की तारीख के साथ वरुण तेज और टीम को इस फिल्म के लिए बधाई दी और कैप्शन में लिखा “जो होगा देखा जाएगा”।
Also Read : AMARAN Teaser Released 2024 : सच्ची घटना पर आधारित साउथ की यह फिल्म, याद दिल रही बॉलीवुड की उरी फिल्म का…