Meta Smart Glasses 2024: फेसबुक(Meta) ने रे-बैन बनाया एक स्मार्ट चश्मा जाने इस चश्मे की खासियत !

Meta Smart Glasses : आज पूरी दुनिया टेक्नोलॉजी पर पूरी तरह से डिपेंड हो रही है। ऐसे ही मेटा ray-ban के साथ एक नयी टेक्नोलॉजी वाला चश्मा लांच करने जा रहा है। इस चश्मे की मदद से यूजर सीधे फोटो,विडियो और लाइव स्ट्रीम भी कर पाएंगे। इस चश्मे में ऐसे-ऐसे फीचर्स दिए गये हैं की आप भी जानकार हैरान हो जायेंगे। आज के इस article में हम इस चश्मे के बारे में विस्तार से जानेंगे ।

Meta Smart Glasses Features :

इसकी मदद से यूजर्स डायरेक्ट instagram और फेसबुक पर सीधे लाइव हो सकते है। इसकी मदद से आप सीधे कॉल पर बात कर सकते है और इसमें दिए गये स्पीकर की मदद से म्यूजिक भी आसानी से सुन सकते है। इस चश्मे को वोइस और टच करके कंट्रोल भी किया जा सकता है।

Meta Smart Glasses Specification :

इस स्मार्ट चश्मे की स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इसमें 12MP का कैमरा दिया गया है। जिसकी मदद से आप फोटो और विडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसमें एक एलइडी लाइट भी दिया गया है। इस चश्मे के ग्लास की मदद से 3024×4032 पिक्सेल की फोटो और 30fps पर 1 मिनट की विडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं ।

आप सभी सोच रहे होंगे की इन फोटोज और विडियो को कहाँ स्टोर और कैसे शेयर कर सकते है तो इसके स्टोर करने के लिए इसमें 32 GB का स्टोरेज दिया गया है और इनके दिए गये अप्प की मदद से दुसरे डिवाइस में ट्रान्सफर कर सकते है । इसमें AR1 Gen1 का प्रोसेसर दिया गया है। इसकी बैटरी लाइफ की बात करें, तो इसमें 4 घंटे का वन टाइम बैटरी बैकअप दिया गया है और चर्गिन के साथ 32 घंटे की बैटरी लाइफ देखने को मिलेगी। हालाँकि अगर यह 1 बार डिस्चार्ज हो जाते है तो इसे बॉक्स से दोबारा चार्ज कर सकते है।

FeatureDescription
Model CodeRW4008 601/71
Frame ColorShiny Black
Frame MaterialInjected
Temple ColorBlack
Lens ColorGreen
Bridge & NosepadsHigh Bridge Fit
FittingRegular
Camera12MP
Image Acquisition3024x4032px
Video Acquisition1440x1920px @30 fps
Speaker2 Custom-Built Speaker Open Air
MicrophoneCustom 5 Mic Array
TouchYes
VoiceYes
Assistant TypeMeta
BatteryRechargeable 0.595WH, 154 mAh Li-ion Pouch
Memory32GB eMMC (500+ photos, 50+ 60s videos)
WiFiWiFi 2.4-5 GHz
BluetoothBluetooth 5.3
OS CompatibilityiOS 14.4 / Android 10 Minimum

Meta Smart Glasses First Look & Review :

Meta Smart Glasses Price :

अगर हम इसके प्राइस की बात करें तो ray-ban की ऑफिसियल वेबसाइट पर इसकी कीमत 299 डॉलर यानी 24,999 रुपये बताया गया है ।

Also Read : SpyLoan: गूगल ने प्ले स्टोर से हटाए 18 ऐप्स आप भी फोन से तुरंत करंट डिलीट वरना बाद में पछताएंगे !

BharatGPT देगा ChatGPT को जबरदस्त टक्कर,आकाश अम्बानी IIT Bombay के साथ बना रहे है इंडियन ChatGPT…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india