Indian Police Force Release Date 2024 : जनवरी 2024 में रिलीज होगी रोहित शेट्टी की धांसू वेब सीरीज…

Indian Police Force : इंडियन पुलिस फोर्स एक एक्शन ड्रामा वेब सीरीज है जो अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी । इस वेब सीरीज में कॉप एक्शन को दिखाया गया है और इस वेब सीरीज के डायरेक्टर और क्रिएटर रोहित शेट्टी और सुस्वंत प्रकाश है । इस मूवी में बॉलीवुड के कई फेमस अभिनेता नजर आएंगे ।

Indian Police Force Cast :

इस सीरीज में लीड रोल में सिद्धार्थ मल्होत्रा जो आईपीएस का रोल निभाएंगे । सिद्धार्थ के साथ शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय भी नजर आएंगे । सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता है जिन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर, अय्यारी, एक विलन और शेरशाह जैसी हिट मूवीज में काम किया है । इन्होंने अपनी फिल्मी करियर में कुल 22 अवार्ड अपने नाम किया है ।

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और फिट अभिनेत्री में से एक हैं जिन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत बाजीगर मूवी के साथ किया था । यह एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं जिन्होंने धड़कन, इंडियन, अपने, दोस्ताना जैसी मूवीज में अभिनय किया है और यह कई डांस और म्यूजिक कंपटीशन शो में जज भी हैं ।

विवेक ओबेरॉय एक भारतीय एक्टर है जो हिंदी सिनेमा में अभिनय करते हैं और इन्होंने कुछ तेलुगू,, मलयालम, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में भी काम किया है । इन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में कृष 3, विवेगम, लुसिफर जैसी और भी कई फिल्मों में नजर आए हैं और यह विलेन के रूप में दर्शकों को बहुत ही ज्यादा पसंद आते हैं ।

सिद्धार्थ, शिल्पा और विवेक ओबेरॉय के अलावा इस सीरीज में श्वेता तिवारी, निकितन धीर, शरद केलकर और मुकेश ऋषि जैसे कई अभिनेता नजर आएंगे । इस सीरीज के सभी अभिनेताओं के नाम निम्नलिखित है :

ActorRole
Sidharth MalhotraSP Kabir Malik IPS
Shilpa Shetty KundraAnjali Shetty
Vivek OberoiIG Vikram Bakshi
Isha Talwar
Vibhuti Thakur
Nikitin Dheer
Shweta Tiwari
Sharad Kelkar
Rituraj Singh
Mukesh Rishi
Lalit Parimoo
source:wikipedia

Indian Police Force Teaser of Season-1 :

Indian Police Force Season-1 Trailer :

Indian Police Force Released Date :

इंडियन पुलिस फोर्स सीरीज को अप्रैल 2022 में ही रोहित शेट्टी ने अनाउंस कर दिया था । यह सीरीज 19 जनवरी 2024 को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी । इस सीरीज के पहले सीजन में कल 7 एपिसोड है । यह सीरीज कई शहरों जैसे गोवा, महाराष्ट्र, ग्रेटर नोएडा और मुंबई में सूट की गई है ।

Also Read : Ayodhya Ram Mandir Pujari 2024: अयोध्या में बना रहे भगवान श्री राम के मंदिर के मुख्य पुजारी मोहित पांडे होंगे !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india