New Year Finance Update 2024 : फाइनैन्स की दुनिया मे 1 जनवरी 2024 से होंगे 5 बड़े बदलाव!

Finance Update 2024 : नया साल आ गया है और सब लोग एक दुसरो को नए साल की शुभकामनाये दे रहे है | वाही दूसरी तरह फाइनेंस की दुनिया कुछ बड़े बदलाव किये है | जिन्हें आप सभी को जानना बहुत जरुरी है क्योकि यह ऐसे बदलाव है जो सीधे आपके डेली लाइफ से जुदा है | चलिए जान लेते है ऐसे कौन – कौन से बदलाव किये गए है |

New Year Finance Update 2024

बदलावनया नियम
UPI UpdatePhonePe, Gpay पेमेंट ke UPI ID को अगर 1 साल से Use नहीं किये हो तो वह हमेशा के लिए बंद हो जायेगा |
Bank Locker Agreementअगर आप बैंक में locker का इस्तेमाल करते हैं, तो 31 दिसम्बर 2023 से पहले नए अग्रीमेंट पर साइन करना होगा। अगर locker का रेंट भरा नहीं है, तो इसे इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं मिलेगी।
ITR Filing Deadlineटैक्स भरने वालों के लिए 2022-23 के इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखरी तारीख 31 दिसम्बर 2023 थी। विलंब से भरने पर ₹5,000 की पेनल्टी होगी, लेकिन जिनकी इनकम ₹5 लाख से कम है उन्हें ₹1,000 की पेनल्टी होगी।
No paper-based KYC for SIM cards1 जनवरी 2024 से नए सिम कार्ड के लिए कोई भी पेपर-आधारित Know Your Customer (KYC) नहीं किया जाएगा।
Vehicle Price Increaseजनवरी 2024 से गाड़ियों की कीमतें बढ़ने वाली हैं, जैसा कि मारुति सुजुकी, महिंद्रा & महिंद्रा, और ऑडी जैसे कारो के |

New UPI ID & Finance Update 2024

Phone pay, Google Pay और भी जो UPI Apps का पप्रयोग कर रहे थे लेकिन किसी कारण से बंद कर दिए है और वह एक साल से जादा हो गया बंद किये हुए तो आपका UPI Id हमेशा के लिए बंद क्र दिया जायेगा | The National Payments Corporation of India (NPCI) के द्वारा सभी बड़े बैंक या UPI पेमेंट्स Apps को 7 नवम्बर 2023 को नोटिस जारी किया और कहा की 31 दिसम्बर तक यह नियम लागु करने को कहा गया |

Bank Locker Agreement

Reserve Bank of India (RBI) ने एक नया नियम शुरू करते हुए यह कहा की जितने व्ही लोग बैंक में लाकर का प्रयोग करते है तो उन्हें 31 दिसम्बर से पहले नए नियम पे अग्रीमेंट पे साइन करना होगा | अगर आप अपने लाकर का रेंट नहीं भरा है तो उसे आप को प्रयोग करने की अनुमति नहीं डी जाएगी |

ITR Filling Deadline

अगर आप एक टैक्स धारक है तो यह आपके लिए जरुरी है की 2022-2023 साल के Income तक रिटर्न भरने की आखरी तारीख 31 दिसम्बर 2023 थी।अगर आपने अभी तक फाइल नहीं भरा है तो उसे 5000 की पेनाल्टी भरनी होगी | लेकिन अगर आपकी इनकम 5 लाख से निचे है तो उसे 1000 की ही पेनाल्टी देना होगा |

NO Paper-based KYC for SIM Card

1 जनवरी 2024 से आपको सीम कार्ड लेने के लिए अब कोई फार्म भरने की जरुरत नहीं होगी | Department of Telecommunications (DoT) के निर्देश के अनुसार बताया है की अब 1 जनवरी 2024 से paper-based know-your-customer (KYC) से बंद किया जायेगा |

Vehicle Price Increase

क्या 2024 मे नई गाड़ी लेने की सोच रहे है? तयार रहिए क्योंकि गाड़ियों की किंमते बढ़ने वाली है। भारत की बडी बडी ऑटो मेकर कंपनीया जैसे की मारुति सुजुकी, महिंद्रा & महिंद्रा और ऑडी इंडिया ने Annouce किया है की जनवरी 2024 से गाड़ियों की किंमते बढ़ाने वाले है।

अगर आप साल 2024 में गाड़ी लेने के सोच रहे है तो आप को बता दूँ की भारत के बड़ी – बड़ी ऑटो मेकर कंपनीया अपने गाडियों के दाम बढ़ाने जा रही है | इन कंपनियों के नाम है –

  • Maruti Suzuki
  • Mahindra
  • Audi

यह भी पढ़े :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india