The Greatest Motivational Speaker : Sandeep Maheshwari
संदीप महेश्वरी एक इंडियन मोटिवेशनल, स्पीकर, राइटर, यूट्यूब, फोटोग्राफर एंड एंटरप्रेन्योर है । संदीप महेश्वरी भारत के सबसे मशहूर एंटरप्रेन्योर है और लाखों, करोड़ों लोगों को सफलता दिलाने वाले मार्गदर्शक भी हैं।
संदीप महेश्वरी जी का जन्म 28 सितंबर 1980 को दिल्ली में हुआ था ।उनके पिता का नाम रूप किशोर महेश्वरी एंड माता का नाम शकुंतला रानी माहेश्वरी था ।उनके पिताजी एक अलमुनियम का व्यापारी थे।
संदीप महेश्वरी जी बचपन से ही पढ़ने में बहुत अच्छे थे ।जब यह 10th क्लास में थे, तो उनके पिताजी का बिजनेस बंद पड़ गया था । इन्होंने अपने परिवार की मदद के लिए PCO में काम किया । महेश्वरी जी ने बीकॉम की पढ़ाई नई दिल्ली से की ।अपनी इस कड़ी मेहनत से मात्र 29 वर्ष की उम्र में भारत के सबसे सफल उद्यमियों में से एक बन गए ।
संदीप महेश्वरी की पत्नी का नाम रुचि माहेश्वरी है । रुचि और संदीप माहेश्वरी के दो बच्चे हैं एक बेटा ह्रदय माहेश्वरी और एक बेटी ।
Sandeep MaheshwariWith his wifeRuchi Maheshwari
30 जुलाई 2021 को उनके ''लाइव चेंजिंग सेमिनार वीडियो'' के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले लाइफ चेंजिंग सेल्फ एजुकेशन वीडियो के रूप में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में प्रवेश मिला है ।
Sandeep Maheshwari with another greatest motivational speaker Dr. Vivek Bindra
Sandeep Maheshwari with Bhuvan Bam
Sandeep Maheshwari with greatest youtuber Carry Minati